
Banda : कमासिन थाना पुलिस ने दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध पटाखा निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध-निर्मित पटाखे, बारूद, और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
चित्रकूटधाम परिक्षेत्र डीआईजी राजेश एस. के निर्देशों और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम कमासिन थाना पुलिस को गश्त व चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि राछा गांव में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और मौके पर छापेमारी कर अवैध रूप से पटाखे बना रहे चुनवाद पुत्र गोरेलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह दीपावली से पहले बाजार में अवैध पटाखों की आपूर्ति करने की तैयारी में था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक दीपक सैनी और सचिन कुमार शामिल थे।