Banda : खुद बीमारू हालत से जूझ रहा मझीवां हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

  • सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ किया प्रदर्शन
  • अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने को मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

Banda : जहां एक ओर सूबे की योगी सरकार सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के तमाम दावे करती है, वहीं जिले के विभिन्न कस्बों व गांवों में खुले पीएचसी, सीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुद ही बीमारू हालात से जूझ रहे हैं। ताजा मामले में बबेरू क्षेत्र के मझीवां स्थित नवीन स्वास्थ्य केंद्र महज एक फार्मेसिस्ट के भरोसे चल रहा है और क्षेत्र के मरीज भगवान भरोसे जीवन यापन करने को विवश हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल ने वहां की हालत देखी और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। कहा है कि शीघ्र ही अस्पताल की हालत नहीं सुधरी तो सपा महिला सभा आंदोलन करने को विवश होगी।

जनपद से सबसे पिछड़े इलाके बबेरू के मझीवां गांव में संचालित नवीन स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। हालत यह है कि अस्पताल का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और रखरखाव के अभाव में यहां की हालत खस्ता हो चुकी है। पूरा अस्पताल केवल एक फार्मेसिस्ट के भरोसे चल रहा है। यहां बेहतर चिकित्सा सुविधा तो दूर की बात, एक अदद चिकित्सक की भी तैनाती नहीं है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल ने यहां पहुंचकर हालातों का जायजा लिया और अस्पताल की दुर्दशा देखकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने भाजपा की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार केवल खोखले दावे करती है, जबकि वास्तविकता सरकारी दावों के बिलकुल विपरीत दिख रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अस्पताल की वास्तविकता से अवगत कराया है। कहा है कि अस्पताल को बेहतर उपचार के लिए दुरुस्त कराया जाए और क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन छेड़ने का अल्टीमेटम दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें