
Banda : शहर के छोटी बाजार स्थित मुनि सुब्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर से भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। चांदी के विमान में सवार होकर जब भगवान महावीर की शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी तो सभी ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और भगवान महावीर की आरती उतारकर पूजा-अर्चना की। पालकी यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कटरा स्थित जैन मंदिर पहुंची, जहां विधिविधान से अभिषेक व आरती की गई। इसके बाद यात्रा वापस दिगंबर जैन मंदिर, छोटी बाजार में समाप्त हुई।
रविवार को छोटी बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा बलखंडी नाका मोहल्ला होते हुए कटरा स्थित जैन मंदिर पहुंची। वहां भगवान महावीर का विधिवत अभिषेक व पूजा-अर्चना की गई। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुष भगवान महावीर का जयघोष करते हुए चल रहे थे और महिलाएं व युवतियां डांडिया खेल रही थीं। कई महिलाएं भक्ति भाव से भजन गाते हुए शोभायात्रा में शामिल रहीं। भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो, खाली हाथ आया जग में, हाथ पसारे जाएगा आदि नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। भ्रमण के उपरांत शोभायात्रा वापस छोटी बाजार स्थित जैन मंदिर पहुंची, जहां एक बार फिर भगवान महावीर को बेदी पर विराजमान कराया गया।
वहीं, तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय में उत्तम क्षमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसमें समाज के बंधुओं ने एक-दूसरे से जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगी, ताकि आपसी मतभेद समाप्त हो सकें और किसी के दिल को आघात न पहुंचे।
कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी दिलीप जैन, राहुल शास्त्री, अतिशय जैन और ध्रुव जैन को समाज के प्रमुख लोगों ने सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग
अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया