
बांदा : कारगिल युद्ध में पाक सेना के दांत खट्टे करने वाले शहीद सैनिक अजीत कुमार प्रजापति की पुण्यतिथि पर रविवार को मटौंध नगर पंचायत में श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रजापति कुंभकार महासभा ने वहां पहुंचकर समाज का गौरव बढ़ाने वाले शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की और तिरंगा फहराकर देश के प्रति कृतज्ञता जताई। कुंभकार महासभा ने बीते वर्ष शहीद हुए अनिल कुमार प्रजापति को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा के तत्वावधान में मटौंध कस्बे में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने कहा कि शहीद अजीत प्रजापति ने कारगिल युद्ध में जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाक सैनिकों के साथ लड़ते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। उनकी शहादत से जहां देश का मान बढ़ा, वहीं प्रजापति समाज के गौरव में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने युवाओं से शहीद की शहादत से प्रेरणा लेकर एकजुटता के साथ राष्ट्र सेवा में जुटने का आह्वान किया।
इसके पहले कुंभकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रजापति एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कस्बे में स्थापित शहीद जवान अजीत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन धारण कर शहीद की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। बताया कि बीते वर्ष मटौंध क्षेत्र के निवासी युवा सैनिक अनिल कुमार प्रजापति भी शहीद हो गए थे, जिनकी शहादत पर समाज को गर्व है। कहा कि देश, जाति और धर्म की रक्षा के लिए हमें एकजुटता के साथ राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानकर काम करना होगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि दो-दो युवा सैनिकों की शहादत से गांव की धरती पावन हो गई है। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने शहीद की स्मृति में बने स्मारक एवं पार्क का सुंदरीकरण कराने का भरोसा दिलाया।
बलिदान दिवस की अध्यक्षता शहीद की पत्नी रानी देवी ने की और नम आंखों से अपने शहीद पति की यादें ताजा कीं। इस मौके पर लोकदत्त प्रजापति, प्रजापति आलोक दक्ष, दीनदयाल प्रजापति, फौजी रतनलाल, रामदयाल प्रजापति, कैलाश प्रजापति, रामशरण प्रजापति, कमलेश प्रजापति, हबीब नेता, राम प्रजापति समेत तमाम लोग शामिल रहे।
बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद










