बांदा : किसान चौपाल व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, नैनो उर्वरकों के लाभ व उपयाेग के बताए तरीके

  • इफको की ओर से चिल्ला में आयोजित हुआ किसान चौपाल व जागरूकता कार्यक्रम
  • पारंपरिक उर्वरकों के स्थान पर नैनो तकनीक पर अधारित उर्वरकों को बताया सुरक्षित

बांदाभारत की अग्रणी सहकारी संस्था इफको के तत्वावधान में आयोजित किसान चौपाल व जागरूकता कार्यक्रम में किसानों को नैनो उर्वरकों के सुरक्षित उपयोग, फायदे और खेती में उनकी दीर्घकालिक उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की गई और किसानों को नैनो तकनीक आधारित उर्वरकों का उपयोग करने की नसीहत दी गई।

चिल्ला कस्बा स्थित डाक बंगले में बुधवार को सहकारी संस्था इफको की ओर से किसान चौपाल व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता राजेश चौधरी ने नैनो उर्वरकों को खेती के लिए बेहद लाभप्रद बताया। कहा कि अब समय आ गया है कि किसान पारंपरिक उर्वरकों के स्थान पर नैनो तकनीक से तैयार उर्वरकों का प्रयोग करें और अपनी आय दोगुनी करके परिवार को समृद्ध व खुशहाल बनाएं।

उन्होंने नैनो उर्वरकों के प्रयोग से लाभ उठाने वाले कुछ किसानों अनुभव भी साझा किए। विशिष्ट अतिथि पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण यादव ने जैविक खेती के साथ ही नैनो तकनीक को आगामी कृषि की रीढ़ बताया। कहा कि किसानों को रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम करके नैनो व जैविक उर्वरकों की ओर कदम बढ़ाना होगा। इफको फूलपुर कॉर्डेट के प्रधानाचार्य डा.हरिश्चंद्र ने रासायनिक उर्वरकों से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने नैनो यूरिया व नैनो डीएपी को भविष्य की खाद बताते हुए इसके वैज्ञानिक लाभों व फसल उपयोग विधि की विस्तृत जानकारी साझा की।

जैव उर्वरक प्रभारी राजेश सिंह ने जैव उर्वरकों की वैज्ञानिकता, प्रयोग विधि और मिट्टी की उर्वराशक्ति पर सकारात्मक प्रभावों पर चर्चा की। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी प्रतीक चौबे ने जल-विलय उर्वरक, सागरिका और अन्य उत्पादों पर भी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर एडीसीओ सदर सूर्यप्रकाश, कैडर सचिव प्रकाश अवस्थी, पलरा समिति सचिव राजेन्द्र सिंह, पलरा समिति अध्यक्ष सुरेश तिवारी, चिल्ला समिति अध्यक्ष बृजेश तिवारी, इफको एमसी अजय सिंह, इफको एसएफए रमेश कुमार, ग्राम प्रधान लौमर योगेंद्र तिवारी, प्रगति शील किसान सुधीर मिश्रा, दिनेश, राजेश सिंह आदि समेत आसपास के क्षेत्र के करीब डेढ़ सैकड़ा किसान शामिल रहे।

नैनाे उर्वरक किसान की आय दोगुनी करने में सहायक : अजय

चिल्ला डाक बंगले में आयोजित किसान चौपाल एवं जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षत कर रहे इफको फूलपुर के सतर्कता अधिकारी अजय मिश्रा ने नैनो तकनीक आधारित उर्वरकों को किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया। कहा कि किसानों को फर्जी विज्ञापनों के जरिए इफको की डीलरशिप के नाम पर हो रही ठगी से सावधान रहने की जरूरत है।

कार्यक्रम के अंत में एक ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को इफको जैव उर्वरक एनपीके कंसोर्टिया उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। साथ ही, प्रत्येक किसान को इफको की ओर से मुफ्त बायो डीकंपोजर भी वितरित किया गया।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें