बांदा : केन-यमुना और चंद्रायल नदियां दिखा रहीं रौद्र रूप, तीन युवक बाढ़ में बहे

बांदा : जिले की सीमा से बहने वाली केन, यमुना और चंद्रायल नदियों ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जहां केन नदी उफान पर आ गई है, वहीं दिल्ली के हथिनी बांध से छोड़ा गया पानी चिल्ला घाट में बहने वाली यमुना नदी को भी पूरे जोर पर ला दिया है, जबकि यमुना की सहायक नदी चंद्रायल का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है।

नदियों में बाढ़ के बीच गुरुवार को जहां दो युवकों ने आत्महत्या करने के इरादे से केन नदी में छलांग लगा दी, वहीं चंद्रायल नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से जसपुरा में एक युवक बह गया। अभी तक तीनों शवों की तलाश के लिए पीएसी और एसडीआरएफ की टीमें कड़ी मशक्कत कर रही हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक तीनों शव बरामद नहीं किए जा सके हैं।

शहर की सीमा से बहने वाली जीवनदायिनी केन नदी इन दिनों अपना रौद्र रूप दिखा रही है। नदी का बढ़ता जलस्तर जिले में तबाही मचाने को आतुर हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार, केन नदी का जलस्तर शाम छह बजे तक 102 मीटर तक पहुंच गया, जो कि खतरे के निशान से महज दो मीटर दूर है। जबकि चिल्ला घाट में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 100 मीटर को पार कर गया है। केन नदी में अभी भी करीब दो लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज बताया जा रहा है, जिससे नदी के और बढ़ने की आशंका जताई गई है।

नदियों की बाढ़ के बीच ही गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे शहर के एक स्कूल में बसों का संचालन करने वाले युवक के नदी में कूद जाने की चर्चा तेज रही। बताया जाता है कि युवक की स्कूटी भूरागढ़ पुल पर खड़ी पाई गई और वह लापता है। ऐसे में उसके नदी में डूबने की आशंका पर पहले पुलिस बल व गोताखोरों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन काफी देर तक सफलता न मिलने पर पीएसी और एसडीआरएफ की टीमों को युवक की तलाश में लगाया गया है। युवक विनय श्रीवास्तव 48 शहर के आवास विकास मोहल्ले का रहने वाला बताया जाता है। उसकी पहचान केन नदी के पुल पर खड़ी स्कूटी से की गई है।

वहीं, जिस समय गोताखोरों की टीमें विनय श्रीवास्तव की तलाश में जुटी थीं, तभी बाईपास पर बने केन पुल पर दूसरे युवक के नदी में कूदने की जानकारी मिली। गोताखोर राजपूत निषाद, संतोष निषाद, हिम्मत निषाद आदि ने युवक को नदी में छलांग लगाते हुए देखा। गोताखोरों की टीमें लगातार युवकों को बरामद करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं।

चंद्रायल नदी में डूबा युवक, रेस्क्यू का काम जारी
केन-यमुना की सहायक नदी चंद्रायल में अचानक आई बाढ़ की चपेट में आकर जसपुरा निवासी राधे 30 पुत्र दुर्जन बाल्मीकि के भी नदी में डूबने की आशंका जाहिर की गई है। बताया गया है कि गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे वह नदी किनारे मौजूद था, तभी अचानक बढ़े चंद्रायल नदी के जलस्तर की चपेट में आ गया और डूब गया।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया और एसडीएम अंकित वर्मा, नायब तहसीलदार मुस्तकीम, वेदप्रकाश समेत राजस्व विभाग की टीम थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई और राधे की तलाश शुरू कर दी। रेस्क्यू टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं, हालांकि अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला। राधे पर तीन छोटे बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी है, उसकी पत्नी की मौत करीब एक वर्ष पूर्व हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल