
बांदा : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के पवित्र महीने में शिवभक्तों ने केन कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया और धूमधाम से शोभायात्रा के बीच भगवान वामदेवेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया। केन कांवड़ यात्रा की अगुवाई यात्रा संयोजक अमित सेठ भोलू और नगर पालिका चेयरमैन मालती गुप्ता बासू ने की। कांवड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया और इसमें शामिल श्रद्धालुओं को सम्मानित भी किया गया।
रविवार की सुबह कांवड़ियों ने समूह में एकत्र होकर जीवनदायिनी केन नदी स्थित राजघाट से पवित्र जल लेकर कांवड़ यात्रा की शुरुआत की। कांवड़ियों की भव्य शोभायात्रा केन नदी के राजघाट से शुरू होकर दीनदयाल नगर खुटला, छोटी बाजार, कोतवाली रोड, शंकर गुरु चौराहा, चौक बाजार, प्रकाश टाकीज रोड, महेश्वरी देवी चौक, बलखंडी नाका आदि मोहल्लों से होते हुए कैलाशपुरी मोहल्ला स्थित वामदेवेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां सभी कांवड़ियों ने बम-बम भोले और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ भगवान वामदेवेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। शहर के विभिन्न इलाकों में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा के साथ कांवड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम संयोजक अमित सेठ भोलू की अगुवाई में निकाली गई कांवड़ यात्रा में नगर पालिका चेयरमैन मालती गुप्ता बासू, प्रतिनिधि अंकित गुप्ता बासू, राजकिशोर सोनी, चंद्रमोहन बेदी, देशराज सिंह, विजय ओमर, अशोक गुप्ता, पन्नालाल धुरिया, रीता गुप्ता, रामआसरे गुप्ता, अमित गुप्ता, नईम नेता, कुलदीप नामदेव, अविनाश मिश्रा समेत दीवारी के प्रसिद्ध कलाकार रमेश पाल व उनकी टीम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कांवड़ यात्रा का स्वागत कर किया सम्मानित
राजघाट से चलकर जब केन कांवड़ यात्रा शहर के महेश्वरी देवी मंदिर चौक पर पहुंची, तो वहां महेश्वरी देवी बाल समाज के कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं ने कांवड़ यात्रा का जोरदार स्वागत किया और कांवड़ उठाए शिवभक्तों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
महेश्वरी देवी बाल समाज के अध्यक्ष अखिलेश शिवहरे ने बताया कि उनकी टीम बीते कई वर्षों से महेश्वरी देवी चौराहे से निकलने वाली सभी कांवड़ यात्राओं का स्वागत व सम्मान करती रही है। इस मौके पर सचिन मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता रज्जन, उमेश सोनी, राकेश रंजन रक्कू, राजू गुप्ता, नारायण धुरिया, शनि धुरिया आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच











