
बांदा : पवित्र सावन मास में शिवभक्तों में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक व पूजा-अर्चना को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। तीन दिन की पदयात्रा के बाद चित्रकूट से मंदाकिनी नदी का पवित्र जल लेकर सोमवार को कांवड़ियों का समूह शोभायात्रा के रूप में शहर की सीमा में दाखिल हुआ तो उनके स्वागत के लिए शहरवासी उमड़ पड़े। महेश्वरी देवी बाल समाज के तत्वावधान में एकत्र समाजसेवियों ने पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया और उनका माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किए।
कांवड़ियों के स्वागत में वरिष्ठ समाजसेवी अमित सेठ भोलू, सचिन मिश्रा, अखिलेश शिवहरे, राकेश रंजन रक्कू, उमेश सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बता दें कि शुक्रवार को गाजे-बाजे और भगवान भोलेनाथ के जयकारों के बीच बामदेव कांवड़ समिति के संयोजक कुलदीप नामदेव की अगुवाई में सैकड़ों शिवभक्तों का रेला चित्रकूट के लिए रवाना हुआ था और सोमवार को शहर के वामदेवेश्वर मंदिर पहुंचकर अपने आराध्य का जलाभिषेक किया।
वहीं रविवार की दोपहर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने खुरहंड स्टेशन स्थित आवास पर पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया और उन्हें भोजन-प्रसाद ग्रहण कराया। जबकि देर शाम विधायक श्री द्विवेदी शहर की सीमा में स्थित एक मैरिज हॉल में ठहरे कांवड़ियों से मुलाकात करने भी पहुंचे और उनका हालचाल जाना।
सावन के दूसरे सोमवार पर जयकारों से गूंजे शिवालय
सावन के दूसरे सोमवार को शहर के प्रसिद्ध बामदेवेश्वर मंदिर में गुफा के अंदर विराजमान भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जुटी रही। मंदिर व्यवस्थापक और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। लोगों ने दूध, दही, शहद, गंगाजल, काला तिल आदि अर्पित किए। मंदिरों में घंटे-घड़ियाल की आवाजें गूंजती रहीं। श्रद्धालुओं ने अन्य देवी-देवताओं की भी विधिवत पूजा की।
इसी प्रकार अजेय कालिंजर दुर्ग स्थित नीलकंठ मंदिर में भी भोले बाबा के दर्शन हेतु दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे। किसी ने पैदल तो किसी ने वाहन से कई किलोमीटर की दुर्गम चढ़ाई तय कर मंदिर तक पहुंचकर दर्शन किए।
इसके अतिरिक्त अतर्रा के गौराबाबा धाम, पैलानी क्षेत्र के कालेश्वर मंदिर समेत जिले के सभी शिव मंदिरों में भक्तों के जयकारे गूंजते रहे।
ये भी पढ़ें:
वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/
जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/