
Banda : जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाते हुए 147 वाहनों का चालान किया। लोगों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन के दुष्परिणामों और संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।
साथ ही भविष्य में किसी भी निजी या व्यावसायिक वाहन पर मनमाने ढंग से काली फिल्म का प्रयोग न करने की कड़ी चेतावनी दी गई।
परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) रामसुमेर यादव और यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बुधवार को जजी तिराहे पर संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपल सवारी और चार पहिया वाहनों में अवैध रूप से लगी काली फिल्म को हटवाया गया। 147 वाहनों का चालान करते हुए जुर्माना लगाया गया।
वाहन चालकों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन की हिदायत दी गई और चेतावनी दी गई कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।











