बांदा : रोडवेज बस से सेवानिवृत्त एएनएम के 10 लाख के जेवरात चोरी, दी तहरीर

बांदा। रोडवेज बस से सेवानिवृत्त एएनएम व रेलवे हेल्थ इंस्पेक्टर की मां के 10 लाख के जेवरात चोरी हो गए। वह अपनी दो बहू और बेटी के साथ रोडवेज बस पर सवार होकर कानपुर शादी में शामिल होने आ रही थीं। शादी वाले घर पहुंचने पर उन्हें बैग से जेवरात चोरी की जानकारी हुई। पीड़िता के बेटे ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र में बन्योटा निवासी रेलवे में हेल्थ इंस्पेक्टर हिमांशु गुप्ता के मुताबिक, कानपुर में केशवपुरम निवासी अपने मामा सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त सहकारिता रमेश कुमार गुप्ता के बेटे प्रांजल की 29 नवंबर को शादी है। घर से सेवानिवृत्त एएनएम मां लक्ष्मी गुप्ता, भाभी मोनिका गुप्ता पत्नी आशुतोष गुप्ता, बहन विनीता गुप्ता पत्नी रामनारायण गुप्ता और पत्नी रिचा गुप्ता को बांदा रोडवेज से कानपुर होकर मथुरा जाने वाली बस में बैठाया।

बस के कंडक्टर ने ट्राली अटैची ड्राइविंग सीट के पास रखवा दी। कानपुर में उतरने के बाद सभी लोग मामा के घर पहुंचे। वहां पहुंचकर ट्राली खोली तो उसकी अंदर की चेन खुली और जेवरात का बॉक्स गायब था। बॉक्स में सभी के करीब 10 लाख रुपये कीमत के जेवरात और पांच हजार रुपये नकद थे।

जेवरात गायब देख परिवार के सदस्य दंग रह गए। मामले की जानकारी हिमांशु को फोन करके दी गई। हिमांशु ने शहर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। साथ ही बस नंबर और गायब हुए जेवरात की रसीद भी दी। पुत्र की तहरीर पर शहर कोतवाली ने देर शाम अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि चोरों ने सूटकेस की जिप को काटकर जेवरात निकाल लिए।

जेवरात की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। कोतवाली पुलिस ने यात्रियों से सावधानी बरतने को कहा है। कहा कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए यात्रियों को अपने सामान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस घटना ने एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा और सामान की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे