Banda : अक्षत बांटकर दिया बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा का आमंत्रण

  • आयोजक मंडल के लोगों ने बिसंडा और शहरी क्षेत्र में बांटे अक्षत
  • आगामी 16 से 20 जनवरी तक होगा हनुमंत कथा का आयोजन

Banda : आगामी 16 से 20 जनवरी तक मवई बाईपास चौराहा पर आयोजित हो रही हनुमंत कथा की तैयारियां तेज हो गईं। कथा आयोजक ने सहयोगियों के साथ शहर और बिसंडा कस्बे का भ्रमण करते हुए घर-घर अक्षत बांट कर लोगों को कथा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) 16 से 20 जनवरी तक हनुमंत कथा सुनाएंगे। हनुमंत कथा को लेकर आयोजक प्रवीण सिंह ने सोमवार को सहयोगियों के साथ शहर और बिसंडा बाजार में अक्षत वितरित करते हुए जन-जन को कथा में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया। शहर में अक्षत वितरण यात्रा का शुभारंभ बलखंडी नाका से हुआ। माहेश्वरी देवी चौक, अमर टॉकीज, बाबूलाल चौराहा और कालीदेवी मंदिर होते हुए गणेश भवन तक घर-घर लोगों को कथा का आमंत्रण देते हुए अक्षत वितरित किया।

अभियान में बागेश्वर धाम समिति समन्वयक दीपक तिवारी समेत जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष राजकुमार राज, मनोज पुरवार, गोपाल कृष्ण अवस्थी (मुल्लू महाराज), प्रभा गुप्ता, द्वारिका सोनी, नवीन प्रकाश गुप्ता बोडे, पप्पू शिवहरे, अमन जैन, प्रमोद जैन, अर्चना शुक्ला, संत शरण अवस्थी, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, नीलेंद्र सिंह, धीर सिंह, सुरेश गुप्ता कान्हा, अमित सेठ भोलू, मछंदर सिंह, प्रेम गुप्ता, शरद गुप्ता, मंगल जैन, जीवन जैन, रमेश अवस्थी, ओम प्रकाश सिंह, हिमांशु सिंह, अशोक चौहान, सौरभ मिश्रा, पप्पू जैन, प्रमोद जैन, रिंकू गुप्ता, दीपांक मेहरा, अंशुमान जड़िया, अमन गोयल, अंशु धर गोयल, सत्यप्रकाश सराफ, धर्मु सोनी, संजीव जैन, अंकित सोनी आदि शामिल रहे। हनुमंत कथा आयोजक ने बताया कि समाज के हर वर्ग, संस्थाओं और युवाओं का यह एकजुट प्रयास इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें