
- लुटेरे के पास से तमंचा व कारतूस बरामद
Banda : मटौंध थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लुटेरे के पास से तमंचा, कारतूस और लूट के रुपए बरामद किए। पुलिस टीम ने लूट की घटना का खुलासा 24 घंटे के भीतर करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में अपराध उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के खाईंपार निवासी गोविंद कुमार पुत्र बाला प्रसाद के साथ तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मटौंध थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर टीमों का गठन करते हुए लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर तलाश शुरू कर दी।
मटौंध थाना पुलिस और एसओजी टीम गौरिहार रोड पर चमरहा गांव मोड़ के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति असलहे के साथ चंद्रिका देवी मंदिर हरदौनी-बसहरी रोड पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी करते हुए व्यक्ति को आत्मसमर्पण के लिए कहा। पुलिस से घिरता देख लुटेरे ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया।
छतरपुर (मध्य प्रदेश) जिले के बम्हौरी थाना क्षेत्र के मुड़ेहरा गांव निवासी बृजेंद्र उर्फ भाऊ पुत्र रामसेवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने लुटेरे के पास से तमंचा, कारतूस और लूट के 1,720 रुपए नकद बरामद किए। पुलिस घटना में शामिल अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में मटौंध थानाध्यक्ष संदीप सिंह और एसओजी प्रभारी आनंद मय अपनी टीम के साथ शामिल रहे।
यह भी पढ़े : Mathura : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की प्रेमानंद महाराज से भेंट, की स्वास्थ्य लाभ की कामना