Banda : जिले के विभिन्न आईटीआई में सेवाएं देकर युवाओं को हुनरमंद करेंगे अनुदेशक

  • जलशक्ति राज्यमंत्री ने 30 अनुदेशकों को बांटे नियुक्ति पत्र
  • नवनियुक्तों को दिखाया मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण

Banda : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्वावधान में प्रदेशभर में 1510 अनुदेशकों की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी गई है। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित कर कार्यक्रम की शुरूआत की, इसके बाद जिलास्तर पर चयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने जिले के नवचयनित 30 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र बांटे।

रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित महर्षि बामदेव सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सूबे के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी, जिलाधिकारी जे.रीभा, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभागार में उपस्थित नवचयनित अनुदेशकांे को लखनऊ के लाेकभवन में आयोजित कार्यक्रम की सीधा प्रसारण दिखाया गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश सुनाया गया। मुख्यमंत्री योगी ने निष्पक्ष भर्तियों के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई और नव नियुक्त अनुदेशकों को पूरी निष्ठा व लगन के साथ काम करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री निषाद समेत सभी अतिथियों ने जिले से चयनित 30 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

राज्यमंत्री श्री निषाद ने नव नियुक्त अनुदेशकों को कौशल के क्षेत्र से चयनित होकर अभ्यर्थियों ने अपने हुनर का दम दिखाया है, अब उन्हें विभिन्न आईटीआई कालेजों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को हुनरमंद बनाने की जिम्मेदारी निभाकर अपनी क्षमता साबित करनी होगी। कहा कि कौशल विकास से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। जिलाधिकारी श्रीमती रीभा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी नवनियुक्त अनुदेशकों को शुभकामनाएं देते हुए अपने अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने की नसीहत दी। कार्यक्रम का संचालन डा.अर्चना भारती ने किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, संयुक्त निदेशक व्यवसायिक शिक्षा समेत सभी आईटीआई कालेजों के प्रधानाचार्य शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें