दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल ने जनपद बांदा, महोबा, चित्रकूट व हमीरपुर में नगरीय ठोस अपशिष्ट तथा सीवेज उत्प्रवाह के शुद्धिकरण की व्यवस्था की गहनता से समीक्षा करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को प्रदूषण के नियंत्रण के लिये प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को अभियान चलाकर बंद कराने के निर्देश दिये।
मंडलायुक्त ने ईओ को दिए ठोस अपशिष्ट निस्तारण के सख्त निर्देश
मुख्य सचिव शासन के आदेश पर अनुश्रवण के लिये जिला स्तरीय पर्यावरणीय समिति की आहूत बैठक की मण्डलीय समीक्षा मंगलवार को आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल आरपी सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने मण्डल के सभी जनपदों में नगरीय ठोस अपशिष्ट के लिये सेनेटरी लैण्ड फिल स्थल के चयन की कार्यवाही पूर्ण करने, नगरीय ठोस अपशिष्ट के पृथकीकरण, एकत्रण परिवहन, कम्पोस्टिंग की स्थिति।
वेस्ट की बायोरेमिडिएशन, कंस्ट्रक्शन डिमोलिशन वेस्ट के पुनः चक्रण, ई-वेस्ट के निस्तारण, प्रतिबंधित सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को रोके जाने, जैव चिकित्सा अपशिष्ट के सुरक्षित निस्तारण तथा सीवेज उत्प्रवाह के शुद्धिकरण व्यवस्था की गहनता से समीक्षा करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायतों को प्रदूषण के नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को अभियान चलाकर बन्द कराने के निर्देश दिये।
सीएमओ ने बताया कि मण्डल में जनपद के अस्पतालों से निकलने वाले जैव चिकित्सा अपशिष्ट को जनपद बांदा में स्थापित कॉमन बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी (सीबीडब्लूटीएफ) मेसर्स वामदेव स्मार्ट सॉल्यूशन बांदा के माध्यम से निस्तारित किया जाता है।
आयुक्त ने अस्पतालों से निकलने वाले जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण इस संस्था से कराने के लिये निर्देशित किया। बैठक में मंडल के सभी जनपदों के अपर जिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिशाषी अधिकारी स्थानीय निकाय, अधिशाषी अधिकारी, जल निगम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस विभाग तथा क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रतिभाग किया।
24 स्थानीय निकायों में स्थलों का हो चुका चयन
मण्डल के नोडल अधिशाषी अधिकारियों ने बैठक में बताया गया कि कुल 24 स्थानीय निकायों में नगरीय ठोस अपशिष्ट के निस्तारण के लिये स्थल का चयन कर लिया गया है। 17 स्थानीय निकायों में स्थल पर एमआरएफ सेंटर का निर्माण पूर्ण कर नगरीय ठोस अपशिष्ट के पृथक्करण एवं एकत्रण की कार्यवाही की जा रही है। नगर पालिका बांदा के नगरीय ठोस अपशिष्ट के निस्तारण के लिये जल निगम (सीएंडडीएस) सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल फैसिलिटी का निर्माण कर रहा है, जिसका कार्य प्रगति पर है और तकरीबन 80 फीसद पूर्ण हो चुका है। कन्स्ट्रक्शन एण्ड डिमोलेशन वेस्ट को निचली भूमि और रोड निर्माण के भराव में प्रयोग किया जा रहा है।