जिला दिव्यांग समिति की बैठक में समस्याओं पर हुआ मंथन
भास्कर न्यूज
बांदा। जिला प्रबंध समिति एवं जिला दिव्यांग समिति की बैठक में दिव्यांगजनों की समस्याओं पर मंथन हुआ। सीएमओ के पोर्टल पर 4228 दिव्यांगजन पहचान पत्र (यूडीआईडी कार्ड) लंबित होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने सीएमओ को एक सप्ताह में लंबित सत्यापन कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अनुराग पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गीता सिंह ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की जानकारी दी। बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के पोर्टल पर 4228 सत्यापन के लिए लंबित पड़े हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ डा.एके श्रीवास्तव को एक सप्ताह के अंदर लंबित विशिष्ट पहचान पत्र सत्यापन के निर्देश दिए। प्रबंध समिति सदस्य माता प्रसाद ने बताया कि दिव्यांगजनों को रेलवे पास बनवाने के लिए झांसी तक भागदौड़ करनी पड़ती है। दिव्यांगजनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
डीएम ने सीएमओ को रेलवे पास बनाए जाने के लिए झांसी रेलवे चिकित्सा बोर्ड से अनुरोध कर स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों की टीम गठित कर रेलवे पास जारी कराने को कहें। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने दिव्यांगजनों को सशक्तिकरण बनाए जाने के लिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, दुकान संचालन योजना, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, करेक्टिव सर्जरी एवं कोकलियर इंप्लांट्स आदि की जानकारी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, सीओ सिटी राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।