बांदा: अवैध संबंधों के आरोप में पति ने पत्नी की जान ली, पति गिरफ्तार

बांदा: जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र अवैध संबंधों के शक में पति ने मुंबई में अपनी दुकान बंद कर दी और घर पर रहकर पत्नी की निगरानी करता रहा। इसके बाद भी जब राज नहीं खुला तो तलाक के लिए मुकदमा दायर किया। मुकदमे के छह माह बाद पत्नी से उसके आशिक के बारे में पूछता रहा फिर भी जवाब ना मिला, तो पत्नी का पहले गला घोंटा और फिर नेल कटर के चाकू से एक दो नहीं 24 वार करके अपने गुस्से को शांत किया। आराेपी पति काे पुलिस ने गिरफ्तार कर साेमवार काे घटना का खुलासा किया।

ग्राम आहार निवासी राजा भइया ने अपनी बेटी सुमन (36) का विवाह बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी में रामबाबू पटेल और दूसरी बेटी मुन्नी का विवाह रामबाबू के बड़े भाई के साथ किया था। रामबाबू मुंबई में किराना की दुकान खोले था। पत्नी सुमन और दो बच्चे प्रिंस और दिव्यांश भी वहां साथ में रहते थे। मुंबई में पत्नी के चरित्र में वह शक करने लगा। इस कारण वह मुंबई से दुकान बंद कर बांदा आ गया।

यहां पर उसने बड़े भाई के साथ रिश्ते में लगने वाले साढ़ू के मोहल्ले बांदा शहर के परशुराम तालाब के पास किराने की दुकान खोल ली। पति रामबाबू का शक यहां भी दूर नहीं हुआ और पत्नी से दूरियां बढ़ती गई। बाद में उसने पत्नी सुमन पर संबंध विच्छेद का छह माह पूर्व न्यायालय में वाद दायर किया था। वाद दायर करने पर सुमन ने दोनों बेटे रामबाबू को सौंप दिए थे। इस के बाद भी दोनों की आपस में मोबाइल से बातें होती रहती थी।

पति-पत्नी के बीच चल रहे इस विवाद में बीते तीन दिन पूर्व शुक्रवार काे नया माेड़ आ गया। बबेरू कोतवाली अंतर्गत अहार बंधा के पास महिखा सुमन (36) का शव मिला।मृतक सुमन के पिता राजा भइया ने दामाद रामबाबू, ससुर मूलचंद्र और सास के खिलाफ बेटी की हत्या कर शव फेंकने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की जांच में जुटी पुलिस

के सामने जब मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई ताे पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। इसके साथ ही पेट समेत पूरे शरीर में नुकीले हथियार से करीब 24 वार करने जाने की बात सामने आई। पुलिस ने जब मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो अंतिम काल उसके पति की मिली। इस पर पुलिस ने बीती रात हत्यारोपी पति को गिरफ्तार करते हुए हत्या की घटना का खुलासा कर दिया।

बबेरू कोतवाली इंस्पेक्टर बलराम सिंह ने बताया कि हत्यारे पति रामबाबू ने पूछताछ में बताया कि वह पत्नी सुमन के चरित्र पर शुरू से शक था। इसी विवाद के चलते दो साल से पत्नी मायके अहार गांव में पिता के पास रह रही थी। पति ने बांदा न्यायालय में संबंध विच्छेद का वाद दायर किया था, लेकिन दोनों में फोन पर बातें होती थीं। शुक्रवार को दोनों मुकदमे की तारीख पर आए थे। तारीख के बाद सुमन परशुराम तालाब चौराहे के पास रहने वाली बहन के घर गई थी।

पति ने फोन कर सुमन को कालूकुआं चौराहे बुलाया था और बाइक से अहार बंधा ले गया। सुनसान जगह पर कई बार अवैध संबंधों के बारे में जानकारी लेनी चाही। मुकदमा भी वापस लेने की बात कही। सुमन ने जब संबंधों वाली बात नहीं कबूली तो उसकी साड़ी के पल्लू से गला कसकर उसकी हत्या कर दी और गुस्से में नेल कटर के चाकू से शरीर में 24 वार कर दिए। आला कत्ल नेल कटर और खून से सनी साड़ी पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से बरामद कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें