बांदा : ध्रुव चरित्र व सती की कथा सुन भावविभाेर हुए श्रोता

कस्बे में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का तीसरा दिन

आज होगी कृष्ण जन्मोत्सव की कथा, सजेंगी श्रीकृष्ण की झांकियां

भास्कर न्यूज

अतर्रा। कस्बे के नरैनी रोड स्थित मालिक सदन में चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तीसरे दिन कथा वाचक ने ध्रुव चरित्र और माता सती की कथा सुनाई। जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हाे गए और भक्तिरस में झूमते रहे। कथा आयोजक मंडल के सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई जाएगी, जिसमें मोहक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

सोमवार को कस्बे के नरैनी रोड में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक छतरपुर संस्कृत विद्यालय के प्रवक्ता डा.शिव प्रसाद शुक्ला ने बताया कि भक्तों को भगवान की भक्ति के मामले में बालक ध्रुव से सीख लेनी चाहिए। ध्रुव की तरह अटल भक्ति करने वाले के ऊपर भगवान की कृपा अवश्य ही होती है। वहीं माता सती की कथा सुनाते हुए कथा वाचक श्री शुक्ला ने कहा कि जहां सम्मान न मिले वहा कदापि नहीं जाना चाहिए। कहा कि देवी उमा अपने पिता दक्ष प्रजापति के घर आयोजित यज्ञ में पहुंच गई, जहां पति शिव को सम्मान न मिलने की स्थिति में उन्होंने यज्ञ कुंड में ही अपने शरीर की आहुति दे दी। इस मौके पर कथा परीक्षित सरजू समेत आयोजन मंडल के मृत्युंजय द्विवेदी, शिवम द्विवेदी, शिवदत्त त्रिपाठी, रमाकांत चौरिहा, रामसहाय द्विवेदी, माता प्रसाद मिश्रा, सूरज बाजपेई, अर्जुन मिश्रा, नीतू द्विवेदी, प्रतिभा मिश्रा, रानी चतुर्वेदी, गिरजा तिवारी, अंजू, अंजलि, मंजू समेत सैकड़ों श्रद्धालु श्रोता शामिल रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें