बांदा : निरीक्षण में अनुपस्थित प्रधानाध्यापिका निलंबित, शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस

  • पैलानी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

बांदा। जिलाधिकारी ने पैलानी क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं समेत टीचरों की उपस्थिति, मिड-डे मील समेत अन्य योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया। पैलानी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) में तैनात प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापिका गैरहाजिर मिलीं। इस पर डीएम ने बीएसए को प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और सहायक अध्यापिका को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी जे.रीभा ने शनिवार को दोपहर लगभग 1.30 बजे पैलानी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दौरान प्रधानाध्यापिका इंद्रा देवी गैरहाजिर मिलीं। जबकि उपस्थिति पंजिका में प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय आने का समय अंकित करते हुए हस्ताक्षर बनाए थे। इसी प्रकार एक अन्य सहायक अध्यापिका आंकाक्षा शुक्ला भी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने के बाद विद्यालय से गायब मिलीं। कक्षा-5, 6, 7 व 8 की उपस्थिति पंजिकाओं में अपरान्ह 01.30 बजे तक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज नहीं मिली। बताया गया कि प्रधानाध्यापिका की सहमति से बच्चों की उपस्थिति पंजिका में अंकित नहीं की गई है। जबकि कक्षा-5 में 26 के सापेक्ष 13, कक्षा 6 में 20 के सापेक्ष सात, कक्षा 7 में 27 के सापेक्ष 13 व कक्षा-8 में 25 के सापेक्ष मात्र बच्चे उपस्थित मिले। कक्षा-चार में उपस्थिति पंजिका में दर्शाए गए बच्चे उपस्थित नहीं मिले। सहायक अध्यापक विनोद विश्वकर्मा व केशना ने बताया गया कि कुछ बच्चे छुट्टी होने के पहले चले गए हैं। सहायक अध्यापकों का जवाब सुनकर डीएम के पारा चढ़ गया। सहायक अध्यापकों को सुधार लाने की डीएम ने सख्त चेतावनी दी। इसी तरह विद्यालय में तैनात अन्य सहायक अध्यापक उमाशंकर लखेरा, सीमा बाजपेई, नीलम साहू व प्रतिमा को अवकाश में होना बताया गया। लेकिन अवकाश संबंधी कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं मिला। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को गैरहाजिर प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सहायक अध्यापिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

लापरवाह दो स्टाफ नर्सों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

जिलाधिकारी जे.रीभा ने पैलानी तहसील क्षेत्र के जसपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डा.संदीप व अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, एक्सरे कक्ष, एनबीएसयू वार्ड, प्रसव कक्ष एवं प्रसूति वार्ड, पुरूष वार्ड, लैब आदि का निरीक्षण किया। प्रसूता वार्ड में नव प्रसूताओं को प्रसव के बाद निर्धारित समय तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने में लापरवाही मिलने पर डीएम ने सीएमओ को स्टाफ नर्स संध्या व वंदना के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ को सीएचसी का स्वयं निरीक्षण कर अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को कहा।

यह भी पढ़ें: वोट चोरी : गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष बोले…गुजरात में प्राथमिक डेटा जांच में 62 लाख से ज्यादा मतदाता फर्जी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें