नगर कोतवाली क्षेत्र के गूलरनाका मोहल्ले में हुई घटना
पुलिस ने सुपाड़ी से लदे वाहन को कब्जे में लिया
भास्कर न्यूज
बांदा। प्रतिष्ठित गुटखा व्यवसायी भाइयों में बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद ने शुक्रवार को खूनी रूप ले लिया। गोदाम से सुपाड़ी निकाल रहे छोटे भाई पर बड़े भाई और भतीजों ने हमला कर दिया। पहले डंडों से पीटा इसके बाद चाकू से वार कर दिया। जिससे छोटा भाई लहूलुहान हो गया। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सुपाड़ी लदी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
शहर के मर्दननाका मुहल्ला निवासी प्रतिष्ठित गुटखा व्यवसायी स्वतंत्र कुमार साहू (46) पुत्र भारत प्रसाद साहू का अपने ही बड़े भाई राकेश साहू से बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार शाम स्वतंत्र अपने गूलरनाका स्थित गोडाउन से सुपाड़ी निकालने गया था। तभी राकेश साहू अपने दो पुत्र और एक अन्य युवक के साथ मौके पर पहुंच गया। गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर सभी लोगों ने पहले स्वतंत्र को डंडों से मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसके बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू स्वतंत्र की आंख के नीचे लगा। इससे वह लहूलुहान हो गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल स्वतंत्र को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका उपचार किया जा रहा है। घायल के मुताबिक उसकी मां प्रेमा देवी और भतीजा किशन साहू दोनो पार्टनर हैं। स्वतंत्र साहू अपनी मां की सुपाड़ी निकाल रहा था। जबकि राकेश का माल दूसरे गोदाम में रखा हुआ था। राकेश को यह आशंका थी कि स्वतंत्र उसका माल निकाल रहा है। चूंकि पहले से बंटवारे को लेकर आपस खुन्नस चल रही है। माल निकालने के दौरान उस पर हमला कर दिया गया।
नगर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत का कहना है कि घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहां पर उसका उपचार होने और वापस लौटने के बाद तहरीर मिलने के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।