बांदा: अतिवृष्टि से नष्ट फसल की भरपाई करे सरकार, किसान यूनियन ने यूपी CM को भेजा ज्ञापन

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। भारतीय हलधर किसान यूनियन ने सोमवार को किसानों की तमाम सारी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। मांग की कि अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसल के एवज में किसानों को सहायता राशि प्रदान की जाये।सूबे के मुखिया को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि भारी बारिश से किसानों की फसल नष्ट हो जाने के बाद सरकार ने अभी तक सहायता राशि प्रदान नहीं की गयी।

किसान को गेहूं और जौ के लिये सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं हो रही। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत सचिव खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। रात में खाद पूंजीपतियों के यहां पहुंचा देते हैं। अलग से ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रबंध कर पाने में अक्षम किसान मिलजुलकर एक ट्रैक्टर की व्यवस्था कर धान बेचने जब मंडी आते हैं तो उनका चालान कर दिया जाता है। अन्ना पशु किसान की फसलें उजाड़ रहे हैं। इससे बचने को यदि किसान अपने खेतों में कंटीले तार लगाते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है।

उधर गौशालाओं में गोवंश की उचित देखभाल नहीं की जा रही। रात के वक्त उन्हें अन्ना कर दिया जाता है, जो किसान की सारी फसल चट कर जाते हैं। बिजली की समस्या को लेकर भी किसान हैरान और परेशान हैं। विभाग किसानों को फर्जी बिल बनाकर भेज रहे हैं। बिजली की आपूर्ति भी पांच घंटे से ज्यादा नहीं मिल रही। किसान यूनियन ने यह भी मांग की, कि नहरों की सफाई टेल तक करवाई जाये, ताकि सिंचाई को पानी मुहैया हो सके।

इसके मौके पर बुंदेलखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भदौरिया, राष्ट्रीय प्रमुख सचिव हीरा सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र श्रीवास्तव समेत सुरेश चंद्र, राजेंद्र कुमार सोनी, राकेश कुमार, हफीज खां, राजेंद्र कुमार प्रजापति, केदार प्रसाद बाजपेयी, कृष्णकांत द्विवेदी, सोमप्रकाश यादव, अब्दुल सईद, मयंक, रजवा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें