ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर एक दिवसीय सामूहिक भूख हड़ताल
भास्कर न्यूज
बांदा। नार्थ सेंट्रल रेलवे मेन्स यूनियन प्रयागराज जोन द्वारा ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर बुधवार को एक दिवसीय सामूहिक भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। संयुक्त सचिव वीरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार की मंशा रेलवे का निजीकरण करने की है, जिसमें कर्मचारियों के समय-समय पर आम जनमानस, गरीब जनता को भी परेशानी उठानी पड़ेंगी।
रेलवे कर्मचारियों की मांग है कि नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी गारंटीड पेंशन बहाल की जाये। रेलों का निजीकरण एवं उत्पादन इकाइयों का निगमीकरण करना बंद किया जाये। ट्रैक मेंटेनर कोटि के कर्मचारियों को अन्य विभागों में जाने के प्रतिफल को बढ़ाया जाये और आयुसीमा समाप्त की जाये। लोको व ट्रैफिक रनिंग कर्मचारियों के रनिंग भत्ते के 70 फीसद भाग को आयकर से मुक्त किया जाये। महिला कर्मचारियों के लिये मूलभूत सुविधाएं जैसे टॉयलेट, लंच रूम, चेंजिंग रूम, कॉमन रूम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। टिकट चेकिंग स्टाफ को रनिंग अलाउंस देना सुनिश्चित किया जाये। उनके लिये रनिंग रूम आदि का भी इंतजाम किया जाये। सहायक लोको पायलेटों को गार्ड की ड्यूटी पर न लगाया जाये। सिग्नल व टेलीकॉम विभाग में यार्डस्टिक के अनुसार मैचिंग सेविंग के बगैर पदों का सृजन किया जाये। जीडीसीई/एलडीसीई और प्रमोटी कोटे के तहत कर्मचारियों को प्रोन्नति देना सुनिश्चित किया जाये। कारखाना कर्मचारियों को इंसेंटिव बोनस के मामले में किसी तरह की कटौती न की जाये। पोर्टर, प्वाइंट्समैन और शंटमैनों से 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी न ली जाये। पैनल वर्किंग स्टेशनों पर एक पॉली में दो स्टेशन मास्टरों को नियोजित करना सुनिश्चित किया जाये। वर्दी भत्ता, रात्रि ड्यूटी, ओवर टाइम, हार्ड व रिस्क एलाउंस समेत सभी भत्तों को भुगतान किया जाये।
इस मौके पर संयुक्त सचिव वीरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार की मंशा रेलवे का निजीकरण करने की है, जिसमें कर्मचारियों के समय-समय पर आम जनमानस, गरीब जनता को भी परेशानी उठानी पड़ेंगी। कर्मचारी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। भूख हड़ताल के साथ विरोध प्रदर्शन के अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष अतुल यादव, श्यामेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष डीके पांडेय समेत आलोक यादव, कमल सिंह, संजय कुशवाहा, मोहित सोनी, तौहीद अहमद, जसवंत कुमार, रामबाबू यादव, योगेंद्र साहू, आरडी पाल, आरके यादव, महेश गुप्ता, गिरजाशंकर, सुनील कुमार, सुरेंद्र, ललित पांडेय, विनीत दीक्षित, अनिल गुप्ता, पीके पांडेय, राममिलन यादव, सुमित शर्मा, राम कुमार, अतुल त्रिवेदी, राजेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।