Banda : महिला पुलिस की सतर्कता से गांजा तस्करी का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

Naraini, Banda : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नरैनी कोतवाली की कस्बा इंचार्ज की अगुवाई में मिशन शक्ति 5.0 के तहत कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व बालिकाओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है।

अभियान के दौरान दुर्गा पंडालों में महिला पुलिस टीम के साथ भ्रमण कर रही कस्बा इंचार्ज रक्षा देवी को मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल प्रिया देवी, शिक्षा राठौर और कांस्टेबल जितेंद्र सिंह की मदद से पुलिस टीम ने कालिंजर मार्ग स्थित आरा मशीन के पास गुढ़ाकलां गांव के मजरा शंकरपुरवा निवासी कमल सिंह राजपूत पुत्र रामकृष्ण राजपूत को रंगे हाथ पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान तस्कर के पास से लगभग दो किलो 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में मादक पदार्थ तस्करी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!

Jhansi : सड़क हादसों में 273 दिनों में 270 लोगों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें