Banda : पूर्व वार्डन पर घपलेबाजी और सामग्री गायब करने का आरोप

Banda : पैलानी तहसील क्षेत्र के जसपुरा कस्बे में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से स्थानांतरण के बाद भी वार्डन पर आरोपों का सिलसिला नहीं थमा है। नवागंतुक वार्डन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर छात्रावास का भौतिक सत्यापन कराते हुए लिखित कार्यभार ग्रहण कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रावास की पूर्व वार्डन की देखरेख में छात्रावास की सामग्री गायब हो गई है।

तिंदवारी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से स्थानांतरित होकर आईं वार्डन अर्चना अग्रवाल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि दो सितंबर को उन्होंने जसपुरा में कार्यभार ग्रहण किया, तो पूर्व वार्डन पूनम गुप्ता ने चाभी देकर चली गईं। लिखित रूप में अभी तक कोई चार्ज नहीं दिया गया। विद्यालय से लगभग आधी सामग्री कूलर, कंप्यूटर सिस्टम, खाद्यान्न समेत अन्य सामग्री गायब मिली।

अर्चना अग्रवाल ने बताया कि जसपुरा विद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है। उन्होंने बीएसए से एक सप्ताह का समय देने का अनुरोध करते हुए कहा कि तिंदवारी छात्रावास की सूची लिखित रूप में बनाकर अपना चार्ज पूनम गुप्ता को सौंप सकें। उनका कहना है कि यदि दशहरा की छुट्टियों से पहले लिखित रूप से चार्ज नहीं दिया गया, तो तिंदवारी कस्तूरबा विद्यालय की आधी सामग्री गायब हो सकती है।

किसान और सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने बताया कि जसपुरा की नई वार्डन अर्चना अग्रवाल द्वारा पूर्व वार्डन पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं। पहले भी उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए पूर्व वार्डन को पदोन्नति देने और जांच कराने की मांग की थी।

अरोप लगाया गया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनुमति से उन्हें बेहतर स्थान मिला। तिंदवारी उनका मायका है। पूर्व वार्डन का तबादला बीएसए द्वारा गलत किया गया और यह शासनादेश का उल्लंघन है। जबकि तिंदवारी में पहले से ही सामाजिक विषय की पूर्णकालिक शिक्षिका कल्पना गुप्ता कार्यरत हैं। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान और शासन का स्पष्ट निर्देश है कि एक विद्यालय में किसी भी स्थिति में एक विषय की एक से अधिक शिक्षिकाएं नहीं होनी चाहिए।

अंततः उन्होंने तिंदवारी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में तैनात पूर्व वार्डन को पद से हटाने की मांग की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें