
Banda : तिंदवारी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले चार मछुआरे पिछले चार साल से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। पूर्व सांसद व सपा राष्ट्रीय महासचिव ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान की लांदी जेल (कराची) में बंद चारों मछुआरों की रिहाई की मांग की है।
सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने तिंदवारी क्षेत्र के माटा गांव निवासी जितेंद्र पुत्र संजय, धौसड़ गांव निवासी लक्ष्मण पुत्र जागेश्वर, चांदबाबू पुत्र बशीर और चटगन गांव निवासी सर्वेश पुत्र श्रीराम के परिजनों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों पर गौर करने का अनुरोध किया। इन पत्रों में उनके पुत्रों व भाइयों को पिछले चार साल से पाकिस्तान की जेल से छुड़ाए जाने की मांग की गई है।
परिजनों के अनुसार पाकिस्तान की लांदी (कराची) जेल में कैद चारों मछुआरे गुजरात के ओखा-बेरावल समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ते समय पकड़े गए थे। अक्टूबर 2021 में पाकिस्तानी नौसेना ने उन्हें सीमा से पकड़ लिया। तब से चार मछुआरे जेल में बंद हैं।
ज्ञापन में बताया गया है कि ये मछुआरे गरीब और असहाय हैं। परदेश में मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनकी रिहाई अत्यंत आवश्यक है। हाल ही में परिजनों को पाकिस्तान की जेल में बंद इन चारों लोगों की चिट्ठियां मिली हैं, जिनमें उन्होंने अपनी स्थिति की जानकारी दी है।
पूर्व सांसद ने जिलाधिकारी से चारों मछुआरों की पाकिस्तानी जेल से रिहाई के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इस मौके पर सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।










