बांदा : पूर्व मंत्री व अधिवक्ताओं ने विधि छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट

बांदा : स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एकलव्य विधि महाविद्यालय में पूर्व मंत्री समेत तमाम अधिवक्ताओं ने विधि और स्नातक छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए।

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को वकालत का महत्व बताया। कहा कि
महोबा रोड स्थित एकलव्य विधि महाविद्यालय में सोमवार को एलएलबी और बीएएलएलबी पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पूर्व मंत्री विशंभर निषाद, जिला शासकीय अधिवक्ता तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने टैबलेट वितरित किए। टैबलेट पाकर विधि छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी की चमक नजर आई।

विधि छात्रों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री के अलावा ईश्वरी प्रसाद पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता, जयकरण वर्मा नोटरी, संतपाल पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता एवं महाविद्यालय की प्रबंधक व सचिव शकुंतला निषाद आदि शामिल रहे।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधि छात्रा अध्या बुंदेला एवं पिंकी द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री निषाद ने विधि छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में डॉ. महेश प्रजापति, दिनेश बाबू, अनीता, दिव्यांकर मौर्य, मोहत वर्मा, कमलाकांत निगम, प्रियंका निषाद, अलखराम, राकेश, मुकेश आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशांत त्रिपाठी ने की और संचालन राजा कृष्णकांत तिवारी ने किया।

ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत

बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें