Banda: विजय शाह की टिपण्णी पर सपा महिला सभा ने निकाला पैदल मार्च

Banda: जहां एक तरफ देश की जांबाज बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी की बहादुरी की चर्चाएं चल रही हैं, वहीं कर्नल कुरैशी पर मध्यप्रदेश सरकार मे मंत्री विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी बवाल बढ़ता ही जा रहा है। पूरा विपक्ष मंत्री शाह की आड़ मे भाजपा को घेरने मे जुट गया है। ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण योगदान करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए समाजवादी महिला सभा ने शर्म करो मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराया।

सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल की अगुआई मे कार्यकर्ताओ ने पैदल मार्च निकाला और आरोपी मंत्री के साथ ही भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। श्रीमती पटेल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करके मंत्री शाह ने अपनी महिलाओ के प्रति अपनी दूषित और घृणित मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने वहीं मंत्री का बचाव करने वाली भाजपा को भी आड़े हांथो लिया, कहा कि मंत्री का बयान भाजपा की नारी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। कहा कि शर्म आती है ऐसी सोच पर, जो धर्म के आधार पर देश की बहादुर बेटी को आतंकवादी की बहन कहने की हिमाकत करती है। समाजवादी महिला सभा ने नारेबाजी करते हुए अशोक लाट स्तम्भ तक पैदल मार्च किया और मंत्री की खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग बुलंद की।

इस मौके पर उर्मिला वर्मा, रजनी यादव, शगुफ्ता सिद्दीकी, सुनीता रैकवार, शबाना, अनीसा, सुमन दिवाकर, ईशान सिंह लवी, एजाज खान, लालमन यादव, पूर्व चेयरमैन मोहन साहू, अबरार फारूकी, वीरेंद्र गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मिश्रीलाल यादव, नसीर खान, निलेश श्रीवास, आमिर खान मन्नी, वृंदावन वैश्य, अनमोल जड़िया, अजय निषाद, विवेक यादव, शकील अंसारी, आदिल हुसैन, अजहर अली, आर के समुद्रे, विक्रम सिंह, पुरुषोत्तम गुप्ता, हिमांशु वैश्य आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़े :

लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात