Banda : तीन गांवों में आग का तांडव, कई खलिहानों समेत डेढ़ सौ बीघा धान की फसल स्वाहा

Naraini, Banda : जहां एक ओर बुंदेलखंड का किसान सरकारी तंत्र की मनमानी का शिकार होकर दुर्दशा के आँसू बहाने को विवश है, वहीं दैवीय आपदाओं और आकस्मिक घटनाओं का भी लगातार निशाना बन रहा है। गिरवां थाने के अमृतपुर खेरवा, उसरापुरवा और तरखरी गांव में एक साथ भीषण आग ने तांडव मचा दिया। देखते ही देखते खलिहानों में रखी धान की फसल के साथ करीब डेढ़ सौ बीघा खेतों में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। तीन गांवों में एक साथ लगी आग से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

देर रात सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला और ऐड़ी-चोटी का जोर लगाकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसानों की महीनों की मेहनत राख में बदल चुकी थी।

गुरुवार की देर रात करीब 11 से 12 बजे के बीच अमृतपुर खेरवा, उसरापुरवा और तरखरी गांवों में अचानक आग की लपटें उठीं और कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग की भयावहता देखकर खलिहानों में रखवाली कर रहे किसान घबरा उठे। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की और डायल-112 व स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक अमृतपुर खेरवा के रामदत्त शुक्ला और अन्य किसानों की करीब 40 बीघा, उसरापुरवा के राजाभइया राजपूत की 14 बीघा, हरिबाबू राजपूत की 14 बीघा, सर्वेश शुक्ला की साढ़े तीन बीघा, छोटू राजपूत की 7 बीघा, रामेश्वर राजपूत की 10 बीघा और तरखरी गांव के दीनदयाल पाठक की 22 बीघा, रामकिशुन पयासी और रमाशंकर पाठक की 12-12 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। बताया जा रहा है कि आग की चिंगारी खलिहानों से उठी और धीरे-धीरे खेतों तक फैल गई।

आग से किसानों को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। राजस्व टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है और किसानों को मुआवज़ा दिलाने का आश्वासन दिया है।

एक साथ कई गांवों में आगजनी पर उठ रहे सवाल

सर्द रातों में इस तरह का भीषण अग्निकांड कई सवाल खड़े करता है। सबसे बड़ी बात यह है कि एक ही समय में तीन गांवों में आग लगना सिर्फ़ संयोग नहीं बल्कि किसी साजिश का संकेत माना जा रहा है।

पीड़ित किसानों का कहना है कि यह सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि अराजक तत्वों की सोची-समझी हरकत लगती है। उनका आरोप है कि किसानों की मेहनत की कमाई धान की फसल को निशाना बनाकर आग लगाने की साजिश रची गई है।

किसानों ने पुलिस से गहरी जांच कर सच सामने लाने और मुआवज़ा दिलाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें