बांदा : सड़क पर शव रखकर जाम लगाने पर 125 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

  • दो दिन पहले यूपी-एमपी राजमार्ग पर लोगों ने लगाया था जाम

बांदा, नरैनी। दो दिन पहले सड़क पर शव रखकर जाम लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन करने पर कोतवाली पुलिस ने 25 नामजद समेत एक सैकड़ा अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। घटना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

दो दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के नसेनी गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान पत्थर लगने से बुजुर्ग जगत देव (80) की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर यूपी-एमपी राजमार्ग पर जाम लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। लगभग एक घंटा बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी व एसडीएम सत्यप्रकाश के आश्वासन पर ग्रामीणों और परिजनों ने जाम खत्म किया।

घटना के बाद सड़क पर शव रखकर जाम लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन करने पर कोतवाली पुलिस ने 25 नामजद समेत एक सैकड़ा अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। क्राइम इंस्पेक्टर रामकिशोर सिंह ने बताया कि यूपी-एमपी राजमार्ग पर जाम लगने वाले 125 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच पड़ताल और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जाम लगाने के दौरान शामिल रहे लोगों पर जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़े – S-400 SAM : पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर सटीक जवाब… भारत के ‘सुदर्शन’ ने दिखाया अपना दम

https://shorturl.at/Uy7uq

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें