Banda : किसानों ने अन्ना मवेशियों से फसल बचाने की बुलंद की आवाज

  • आधा दर्जन गांवों के किसानों ने तहसील में किया विरोध-प्रदर्शन
  • किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

Banda : लगातार कई वर्षों से कुदरत की मार झेल रहे जिले के किसानों की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है। कभी सूखा, कभी ओलावृष्टि, तो कभी बेमौसम बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है। लेकिन इन दिनों जिले के किसानों को सबसे बड़ी चुनौती अन्ना जानवरों मिल रही है। पैलानी तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के किसानों ने सपा नेता की अगुवाई में विरोध-प्रदर्शन करते हुए अन्ना मवेशियों से फसल बचाने को विरोध-प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर अन्ना मवेशियों को गौशालाओं में संरक्षित कराने की मांग की।

सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले की अगुवाई में सोमवार को मरझा, पड़ेरी, डाड़ामऊ, चौकीपुरवा, झंझरी, अरखन डेरा, रामपुर, भाथा, तनगामऊ और जसपुरा आदि गांवों के अन्नदाताओं ने पैलानी तहसील में अन्ना मवेशियों से फसल बचाने की मांग लेकर तहसील में विरोध-प्रदर्शन किया। अन्ना मवेशियों से फसलों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें कहा है कि तहसील क्षेत्र के लगभग दो हजार किसान अन्ना मवेशियों से परेशान हैं। करीब 300 अन्ना मवेशियों का झुंड फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

किसानों ने बताया कि कड़ाके की ठंड में फसल बचाने को उन्हें रात खेतों में गुजारनी पड़ रही है। कई किसान तो अन्ना मवेशियों के हमलों का भी शिकार हो चुके हैं। किसानों ने अन्ना मवेशियों को गौशालाओं में संरक्षित किए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि मांग पूरी न हुई तो किसान जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में यज्ञेश सिंह, पूर्व प्रधान रामऔतार सिंह, उदितनारायण, बिंदा प्रजापति, यज्ञरूप श्रीवासस, रमजान अली, अक्षय प्रताप, कृष्णपाल सिंह, अर्जुन सिंह, रामकिशोर, कल्लू, छेदीलाल, रामस्वरूप, मुन्नू समेत तमाम किसान शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें