बांदा : खाद न मिलने पर चढ़ा अन्नदाता का पारा, नेशनल हाईवे पर लगाया जाम

  • पुलिस के आधा घंटा समझाने के बाद माने आक्रोशित किसान
  • जाम की वजह से हाईवे पर लगी रही वाहनों की लंबी कतार

बांदा। जिले भर में खाद का संकट फिर गहराता जा रहा है। खेतों में खड़ी फसल को खाद के अभाव में बर्बाद होते देख किसानों ने उग्र रूप धारण करना शुरू कर दिया है। इसकी बानगी एक बार फिर जिला मुख्यालय में उस समय देखने को मिली जब मंडी समिति स्थित यूपी कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड में खाद लेने को खड़े सैकड़ों महिला-पुरूष किसानों ने बांदा-टांडा नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों का लंबी लाइन से जाम की स्थिति बन गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर आधे घंटे बाद जाम खुलवाया।

बारिश के बाद रबी फसलों को यूरिया की बेहद आवश्यकता है, लेकिन किसान को खेतों में डालने के लिए यूरिया नहीं मिल रही है। थोड़ी-बहुत जो खाद केंद्रों में आती है। वह चंद घंटों में ही समाप्त हो जाती है। घंटों लाइन में खड़ा किसान नंबर आने के इंतजार में हाथ मलता ही रह जाता है। मंगलवार को सुबह जिला मुख्यालय स्थित यूपी कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड में खाद लेने को महिला-पुरुष किसानों की भारी भीड़ जुटी। काफी इंतजार के बाद खाद का वितरण न होने पर किसानों का पारा चढ़ गया। एक सैकड़ा से अधिक महिला व पुरुष किसानों ने समिति के सामने बांदा-टांडा नेशनल हाइवे में बैठकर जाम लगा दिया। नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हाइवे जाम की सूचना पर कालू कुआं चौकी प्रभारी मयफोर्स मौके पर पहुंचे और किसानों को हाइवे से हटाने का प्रयास किया। किसान यूरिया खाद के वितरण के बिना हटने को तैयार नहीं हुए। चौकी इंचार्ज ने यूपी कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड कर्मचारी को मौके पर बुलाकर यूरिया वितरण का आश्वासन दिलाया। तब कहीं आधे घंटे बाद किसान जाम खोलने को तैयार हुए। इसके बाद किसान केंद्र में फिर से लाइन में लग गए। पुलिस निगरानी में किसानों को खाद वितरण शुरू हुआ। उधर, पीसीएफ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण यादव ने बताया कि सोमवार को सर्वर ठप होने की वजह से ई-पाश मशीन नहीं चल पाई। पूरे दिन इंतजार के बाद भी पाश मशीन का सर्वर नहीं चला। मंगलवार को ई-पाॅश मशीन सर्वर में आई तकनीकी कमी के चलते देरी पर किसान नाराज हो गए।

खाद वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मुरवल गांव स्थित बी-पैक्स केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण से पहले आयुक्त अजीक कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित यूपी कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर खाद लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी मिली। केंद्र प्रभारी ने बताया कि सर्वर न चलने के कारण वितरण बाधित है। इस पर आयुक्त ने क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ को तकनीकी समस्या का तत्काल निराकरण करते हुए लाइन में लगे सभी किसानों को खाद वितरित कराने को कहा। चेतावनी दी कि किसानों एवं आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें