बांदा : सड़क पर बुजुर्ग का शव रखकर परिजनों ने राजमार्ग पर लगाया जाम, मारपीट में पत्थर लगने से हुई थी वृद्ध की मौत

  • दो पक्षों के बीच मारपीट में पत्थर लगने से हुई थी वृद्ध की मौत
  • एसडीएम व सीओ के आश्वासन पर खत्म हुआ जाम

बांदा, नरैनी। दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान पत्थर लगने से हुई बुजुर्ग की मौत हो जाने पर उत्तेजित परिजनों व अन्य लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रखकर यूपी-एमपी राममार्ग पर जाम लगा दिया। मारपीट में शामिल रहे भाजपा नेता सहित अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। तकरीबन एक घंटे से ज्यादा समय तक जाम में मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खत्म कराया।

नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नसेनी गांव में रविवार को जगतदेव और बुद्धिविलास के परिवारों के बीच दरवाजे में सफाई के दौरान कूड़ा लगाने को लेकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से पुरुषों के साथ महिलाओं में भी जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडों के साथ ईंट-पत्थर भी चले। विवाद के दौरान सिर पर पत्थर लगने से जगदेव (80) पुत्र सेवक रैदास गंभीर रूप से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे।

परिजनों के साथ उत्तेजित लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजन और तमाम ग्रामीण शव को नसेनी गांव से कस्बा ले आए। कोतवाली पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस उत्तेजित लोगों को रोकने में नाकाम रही। कस्बे के मुख्य चौराहे के समीप यूपी-एमपी राजमार्ग पर परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगा दिया। शासन-प्रशासन विरोधी जमकर नारे लगाए। इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता के इशारे पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। लगभग डेढ़ वर्ष से दोनों पक्षों के बीच आए विवाद और कहासुनी हो रही थी। पुलिस कार्रवाई करती तो बुजुर्ग की हत्या नहीं होती।

जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम सत्यप्रकाश व पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी, गिरवां थानाध्यक्ष सहित आसपास के तमाम थाना और चौकियों का भारी फोर्स मौके पर पहुंच गया। एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खत्म कराया। मृतक की बहू सरोज पत्नी विनोद कुमार ने तहरीर देकर भाजपा नेता डा.देवेंद्र भदौरिया समेत प्रदीप पुत्र बुद्धिविलास व उसकी मां शोभा और भाई राजकुमार और उसकी पत्नी हीरामणि और पुत्र सहित मेवालाल पुत्र चन्ना पर मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें