Banda : आबकारी टीम ने शराब की दुकानों का निरीक्षण कर की गहन जांच

  • विभाग की सख्ती से शराब कारोबारियों में बढ़ी सतर्कता

Banda : आबकारी विभाग टीम ने पैलानी तहसील क्षेत्र में संचालित अंग्रेजी, देशी और बियर दुकानों का औच निरीक्षण करते हुए गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर, दुकान में रखी शराब की बोतलें, बिक्री से संबंधित अभिलेख और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल की। किसी भी संभावित अनियमितता को ध्यान में रखते हुए हर बिंदु की जांच की गई। संचालकों को शासन के निर्देशों के मुताबिक दुकानों का संचालन करने ही सख्त हिदायत दी।

जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 पैलानी टीम ने शुक्रवार को पैलानी क्षेत्र के सबादा गांव में संचालित देशी और अंग्रेजी शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर, दुकान में रखी शराब की बोतलें, बिक्री से संबंधित अभिलेख और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल की। किसी भी संभावित अनियमितता को ध्यान में रखते हुए हर बिंदु की जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान दुकानों का संचालन नियमों के अनुसार पाया गया। हालांकि, विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भविष्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अवैध बिक्री पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर सभी दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य शराब की अवैध बिक्री, ओवररेटिंग और मिलावटी शराब जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाना है। इन दिनों आबकारी विभाग की टीम जनपद में लगातार सक्रिय है और विभिन्न शराब दुकानों पर निरीक्षण कर रही है। विभाग की इस सख्ती से शराब कारोबारियों में सतर्कता बढ़ी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें