बांदा : उद्यमियों को विद्युत, जीएसटी व आयकर में पहले की तरह मिले छूट

औद्योगिक विकास संगठन समिति की उद्योग केंद्र में बैठक आयोजित

बांदा। उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक उद्यमियों के सुझाव लेने के लिए आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने अपने सुझाव व छूट के संदर्भ में अपनी बात रखी। व्यापारियों ने पूर्व की तरह विद्युत, जीएसटी और आयकर में छूट दिलाए जाने का अनुरोध किया।

जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र द्वारा आयोजित की गई बैठक में औद्योगिक विकास संगठन समिति द्वारा प्रस्ताव किया गया। जिसमें पूर्व की भांति विद्युत, जीएसटी एवं आयकर आदि में दी जाने वाली छूट को पुनरू प्रभावी की जाए। साथ ही यह प्रस्ताव किया गया कि छूट को संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए बिल में समायोजित कराने के उपरांत उद्यमियों को देयक जारी किए जाए। जिससे उद्यमियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। औद्योगिक विकास संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सईद अहमद ने मांग की है कि औद्योगिक आस्थान पुलिस लाइन में क्षतिग्रस्त मार्गों एवं पुलियों का निर्माण तेजी के साथ कराया जाए। स्वच्छता व विद्युतीकरण सुनिश्चित कराया जाए। संगठन के संतोष गुप्ता द्वारा स्थापना निधि व अन्य मद से निर्माण कार्य कराए जाने का अनुरोध भी किया गया। उपायुक्त उद्योग मो. जहीरुद्दीन सिद्दीकी ने भी इस संदर्भ में अपनी जानकारी दी। विभाग के क्षेत्रीय और संयुक्त अधिकारियों द्वारा संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में सर्वेश गुप्ता, दानिश सईद, अभिषेक गुप्ता, दीपक पांडेय सहित तमाम उद्यमी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें