तस्करों के पास से बरामद हुआ 2 क्विंटल 86 किलो गांजा
कमासिन व एसओजी की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी
पुलिस ने ट्रक समेत दो लग्जरी कार बरामद की
भास्कर न्यूज
बांदा। कमासिन थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन क्लीन के तहत मादक पदार्थों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करों के पास से 10 बोरियों में 2 क्विंटल 86 किलो गांजा समेत ट्रक और दो लग्जरी कारें बरामद कीं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजे की कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि एसपी अभिनंदन के निर्देश पर पूरे जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगाम लगाने को आपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। मुखबिर ने कमासिन थाना पुलिस को सूचना दी कि ट्रक उड़ीसा से गांजा लेकर कमासिन के रास्ते राजापुर (चित्रकूट) जा रहा है। कमासिन थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सूचना का संज्ञान लेते हुए बताए गए स्थान पर पहुंच गई। कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्ग जामू तिराहा के पास खड़े ट्रक से कुछ लोग बोरियों में भरा गांजा उतार कर दो कारों में रख रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बिसंडा थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी राजेश पटेल उर्फ बाला पुत्र राजाराम और उसके पुत्रों हरिशंकर व कमल किशोर समेत सतीश कुमार पुत्र राम कुमार, गोंड़ा (चित्रकूट) निवासी घनश्याम उर्फ पिंटू गुप्ता पुत्र रामलाल, अतर्रा निवासी वीरेंद्र गुप्ता पुत्र सालिगराम, बिसंडा निवासी कुलदीप यादव पुत्र सुरेश यादव, रीवा (मध्य प्रदेश) के सेमरिया थाना क्षेत्र के भमरा गांव निवासी राजेश सैनी पुत्र रामनिहोर और रोहतास (बिहार) के तेलारी गांव निवासी महेश चैधरी पुत्र बबन को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक व दो कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
अपर एसपी के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से उड़ीसा से गांजा लाकर यहां से यूपी, एमपी और बिहार में 12 से 15 हजार रुपये प्रति किलो की दर से बेचते थे। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजा की कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। खुलासा करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी राकेश तिवारी, कमासिन थानाध्यक्ष उमेश सिंह, दांदौंघाट चैकी प्रभारी ईश्वचंद्र, उप निरीक्षक वृंदावन राय, मयंक चंदेल, हेड कांस्टेबिल महेश सिंह, कांस्टेबिल हाकिम सिंह, अमन सिंह, ऋषिराज सिंह, सतेंद्र कुमार, मनीष शुक्ला, शिवम सविता, अश्वनी प्रताप सिंह, नीतेश समाधिया, भूपेंद्र सिंह, भानु प्रकाश व सत्यम गुर्जर शामिल रहे।