
Banda : इंडियन सोसाइटी ऑफ जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में जिला परिषद कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डा.नवीन कुमार पांडेय को प्रकृति प्रेरक सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान ग्रामीण स्तर पर देशी बीज संरक्षण, ग्राम भ्रमण और सघन वृक्षारोपण कार्यों के क्षेत्र में शोध पत्र प्रस्तुत करने के बाद दिया गया।
डा.पांडेय को यह सम्मान देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डा.आरसी अग्रवाल ने उनके कार्याें और शोध पत्र की जमकर सराहना की। बता दें कि डा.पांडेय शहर के जिला परिषद कृषि महाविद्यालय में अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विषय के सहायक प्राध्यापक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं और तरह तरह के नवाचारों के जरिए छात्र-छात्राओं को नई जानकारियां देते रहते हैं। डा.पांडेय प्रकृति प्रेरक सम्मान मिलने पर पद्मश्री विभूषित जलयोद्धा उमाशंकर पांडेय, कृषि विश्वविद्यालय के प्रध्यापक डा.जगन्नाथ पाठक, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डा.धर्मेंद्र त्रिपाठी समेत जनपद के तमाम प्रकृति प्रेमियों, शिक्षाविदांे ने शुभकामनाएं दीं और उन्हें बधाई दी।