महिला अस्पताल में केक काटकर जन्मी पांच कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया
जिलाधिकारी की सराहनीय पहल से जिले में बढ़ा कन्याओं के जन्म का आंकड़ा
भास्कर न्यूज
बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अनूठी पहल नवेली बुंदेली कन्या जन्मोत्सव अभियान के तहत डीएम की धर्मपत्नी डा.प्रीति पटेल, पुत्री संगजा पटेल और पुत्र श्वेताभ पटेल ने जिला महिला चिकित्सालय में मंगलवार को जन्म लेने वाली पांच नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव केक काट कर मनाया और उन्होंने जीवन पथ पर अागे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
मंगलवार को महिला अस्पताल में आयोजित नवेली बुंदेली कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल की डा.प्रीति पटेल ने अपने पति जिलाधिकारी बांदा की अनूठी पहल को जमकर सराहा। कहा कि बेटियांे की जन्म दर बढ़ाने के लिए नवेली बुंदेली अभियान सार्थक साबित हो रहा है। जिले में बेटियों के जन्म को लेकर लोगों की भावनाएं बदली हैं। कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर रही हैं। डा.अर्चना भारती ने डा. पटेल को अभियान में अब तक की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि अभी तक 4171 कन्याओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया जा चुका है और सभी को जन्म प्रमाण पत्र व टीकाकरण कराया जा चुका है। जबकि 3366 बच्चियों के जननी सुरक्षा योजना, 847 नवजात बच्चियों की माताओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, 1632 पात्र कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से जोड़ा जा चुका है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा.सनीता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरूष) डा.एसएन मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु श्वेता साहू, तहसीलदार सदर पुष्पक सहित मेडिकल विभाग के नर्स एवं डॉक्टर एवं नवजात बच्चियों के माता, दादी उपस्थित रहीं।