विद्युत व पेयजल आपूर्ति दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश
जनता के फोन न उठाने वाले अभियंताओं को दी चेतावनी
भास्कर न्यूज
बांदा। शहरी क्षेत्र में बिजली और जलापूर्ति लड़खड़ाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पावर कारपोरेशन व जल संस्थान अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर शहर में व्याप्त विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति अव्यवस्था को दूर कर आपूर्ति को सामान्य व सुचारू बनाए रखने के समुचित उपाय किए जाएं। खबरदार किया कि जनता के फोन न उठाने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में विद्युत एवं जल संस्थान के अभियंताओं के साथ बैठक कर उन्हें यह दिशा निर्देश दिए। बैठक में पीलीकोठी उपखंड अधिकारी द्वारा बताया गया कि अधिशाषी अभियंता अवकाश पर है और वर्तमान समय में शहर में मोहल्ला छोटी बाजार, कालवनगंज, डीएवी कॉलेज, कैलाशपुरी एवं बन्योटा समेत कुल 5 स्थानों पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार का काम किया जा रहा है और जल्द ही यह व्यवस्था सामान्य हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए शहर में 5 टीमे काम कर रही हैं । इस बीच अधीक्षण अभियंता विद्युत ने जिलाधिकारी को बताया गया कि रवि गौतम उप खंड अधिकारी चिल्ला रोड द्वारा कार्य न किए जाने पर तत्काल प्रभाव से हटाते हुए दीपक कुमार सहायक अभियंता मीटर को चार्ज दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया कि जो भी अधिकारी अथवा कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरते उनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करें। इसके साथ ही यह भी कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 10 टीमें अधिक लगाई जाए, ताकि विद्युत समस्या उत्पन्न होने पर टीमों को भेजकर तत्काल ठीक कराया जा सके। इस दौरान अधिशाषी अभियंता विद्युत ग्रामीण द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम साथी, भदेहदू एवं फफूंदी में विद्युत की खराबी की सूचना प्राप्त हुई थी जिसे शाम तक ठीक करा दिया गया है। इसी प्रकार से जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता द्वारा जिलाधिकारी को पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन एवं भूरागढ़ पेयजल फीडर पर विद्युत की समस्या हो रही हैं।
इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत अभियंता को निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति से संबंधित फीडर को प्राथमिकता के साथ ठीक कराए, ताकि शहर में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति की निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिसमें बताया गया है कि इन अधिकारियों द्वारा किए गए फोन काल को रिसीव नहीं किया जाता है। जिस पर उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिए कि आम जनमानस की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उनके फोन काल अवश्य रिसीव करें और उनकी समस्या के निराकरण के संदर्भ में उन्हें आश्वत भी करें। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि फोन रिसीव न करने की यदि शिकायत मिली तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अधीक्षक अभियंता विद्युत जेपीएन सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत ग्रामीण पीएन प्रसाद, अधिशाषी अभियंता जल संस्थान गंगासागर सोनकर, उपखंड अधिकारी विद्युत पीलीकोठी एसके चौहान सहित अनेक एसडीओ व अवर अभियंता मौजूद रहे।