
बांदा: जिलाधिकारी जे. रीभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकासखंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं को जल्द से जल्द लागू करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने विद्यालयों में बाल मैत्रिक शौचालय, आरआरसी सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्रों और पीएम व सीएम आवास के निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के लिए डेडलाइन निर्धारित की है। कहा है कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एनआरएलएम समूहों के गठन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित का स्पष्टीकरण तलब किया।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकासखंड स्तर पर संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जिलाधिकारी श्रीमती रीभा ने समीक्षा की और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को मनरेगा के तहत मानव दिवसों का सृजन करने में तेजी लाने, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के तहत आवंटित आवासों का निर्माण समय से पूरा कराने समेत विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। कहा कि बाढ़ व अतिवृष्टि से गिरने वाले घरों के मालिकों की सूची तैयार कर उन्हें समय से मुआवजा दिलाए जाने की कार्रवाई तेज की जाए। उन्होंने एनआरएलएम समूह गठन और सीसीएल कराए जाने के कार्य की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी जताई और डीएमएम का स्पष्टीकरण तलब किया। डीएम ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर के आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने, डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के संबंध में भी संबंधित को निर्देशित किया। कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को गांवों के अमृत सरोवरों व ब्लॉक परिसर में झालरों के जरिए रोशनी की जाए, ताकि ग्रामीणों को भी आजादी के महोत्सव का आभास हो सके। बैठक में सीडीओ अजय कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जल्द पूरे हों ऑपरेशन कायाकल्प के कार्य : डीएम
जिलाधिकारी जे. रीभा ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि विद्यालयों में टाइलिंग, बाउंड्रीवाल, दिव्यांग शौचालय आदि का अवशेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने विद्यालयों में छात्र, छात्राओं की उपस्थिति में सुधार किए जाने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के डोरमेट्री व कंप्यूटर लैब निर्माण के कार्य तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम विद्यालयों की मॉडल वाटिकाओं में ही कराए जाएं। उन्होंने बच्चों की संख्या के अनुपात में रोस्टर के अनुसार मध्यान्ह भोजन बनवाने, विद्यालयों में अनिवार्य रूप से बाल वाटिका स्थापित करने और शिक्षक-शिक्षिकाओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में सीडीओ अजय पांडेय, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए
झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली