बांदा : गैरहाजिर एक्सईएन व दो एसडीओ समेत 38 कर्मचारियों का डीएम ने वेतन रोका

डीएम ने बिजली विभाग के कई कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

कार्यालय परिसर में गंदगी मिलने पर लगाई कड़ी फटकार

भास्कर न्यूज

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने विद्युत वितरण खंड (ग्रामीण) समेत पीली कोठी स्थित पावर कारपोरेश्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता समेत दो एसडीओ और 38 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। डीएम ने सभी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता कार्यालय में गंदगी पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए सफाई कराने के आदेश दिए।

डीएम अनुराग पटेल ने शुक्रवार को सुबह 10.40 बजे विद्युत वितरण खंड (ग्रामीण) का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता पीएन प्रसाद सहित 10 कर्मचारी बीएन कुशवाहा, शायदा परवीन, रामकरन, पंकज मिश्रा, हिफाजद अली, अभिषेक कुमार, वीरेंद्र सिंह, राजाभइया सिंह, अनूप सिंह गौतम और निर्भय सिंह अनुपस्थित मिले। अधिकारियों और कर्मचारियों की लेट-लतीफी पर डीएम ने सख्त नाराजगी जताई। अनुपस्थित अधिशासी अभियंता समेत सभी कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया। कार्यालय के सभी कमरों में गंदगी का अंबार देख डीएम का पारा और चढ़ गया। उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यालय को साफ कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पीआरडी जवानों ने बताया कि उन्हें 10 माह से वेतन नहीं मिला। डीएम ने एक्सईएन को भुगतान के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने उपखंड अधिकारी (एसडीओ) कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां एसडीओ देवव्रत आर्या अनुपस्थित मिले।

निरीक्षण के कुछ बाद कार्यालय आए एसडीओ से डीएम ने देरी से आने पर सवाल-जवाब किया। हालांकि एसडीओ संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पीली कोठी उप खंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसडीएम शत्रुघन चैहान समेत 22 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अभियंता कांता प्रसाद द्वारा गलत सूचना देने पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई। खामियों को दूर कराने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें