
Banda : जिलाधिकारी जे.रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने जिला मुख्यालय स्थित पं.जेएन डिग्री कालेज और जीआईसी ग्राउंड समेत बबेरू मंडी में पटाखा बाजार का निरीक्षण करते हुए स्टाक और लाइसेंस की चेकिंग की। कारोबारियों को दुकानों में रखे कपड़ा व गत्ता आदि हटाने को कहा। पटाखा दुकानों में आग से बचाव हुए संबंधित उपकरण एवं फायर ब्रिगेड से बचाव व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। दुकानदारों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी दुकानों में आग से बचाव के लिए पानी के ड्रम, बालू भारी बाल्टियां, आग बुझाने के संयंत्र अवश्य रखें।
उन्होंने नगर पालिका व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारियों को ग्राउंड की सफाई तथा पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। पटाखा बिक्री स्थल पर फायर ब्रिगेड के वाहन पूरे समय खड़ा कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर एसपी शिवराज, एएसपी मेविस टाक, एडीएम कुमार धर्मेंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला उपस्थित रहे।