Banda : राज्यपाल के आगमन से पहले डीएम-एसपी ने कृषि विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

  • आज कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित होगा दीक्षांत समारोह
  • व्यवस्थाओं का जायजा लेकर तैयारी को समय से पूरा करने के दिए निर्देश

Banda : कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 16 अक्टूबर (गुरूवार) को भव्यता के साथ आयोजित होगा। विश्वविद्यालय कुलाधिपति व राज्यपाल दीक्षांत समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित करेंगी। राज्यपाल के आगमन से पहले जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों से आयोजन संबंधी सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत बुधवार को डीएम जे.रीभा और एसपी पलाश बंसल ने कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान विश्वविद्यालय कुलपति कुलपति प्रो.एसवीएस राजू भी मौजूद रहे। कुलपति ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान निदेशक व कुलपति अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मृदा वैज्ञानिक डा.चेरूकुमल्ली श्रीनिवास राव शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह में कृषि, उद्यान, वानिकी और सामाजिक विज्ञान महाविद्यालयों के240 छात्र-छात्राओं को स्नातक, 87 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर और 15 पीएचडी शोधार्थी छात्रों को कुलाधिपति उपाधियां वितरित करेंगी।

समारोह में सात छात्राओं समेत 19 विद्यार्थियों को मेडल और बीएससी ऑनर्स कृषि के अंश सक्सेना को चांसलर गोल्ड मेडल से राज्यपाल नवाजेंगी। डीएम व एसपी ने संबंधित अधिकारियों से आयोजन संबंधी जानकारी लेकर आयोजन संबंधी सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें