Banda : धान खरीद केंद्र का निरीक्षण कर डीएम ने लिया जायजा

  • किसानों को समय से भुगतान करने के दिए निर्देश

Naraini, Banda : जिलाधिकारी ने विपणन शाखा के दो धान खरीद दकेंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए खरीद का जायजा लिया। किसानों से संवाद करते हुए खरीद का सत्यापन किया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को धान बेचने वाले किसानों का समय से भुगतान करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी जे.रीभा ने कस्बा स्थित विपणन शाखा के दो राजकीय धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। किसानों से संवाद करते हुए समस्याएं पूछीं। हालांकि किसानों ने मामूली तौर पर समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए निराकरण की मांग की। डीएम ने किसानों को समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। केंद्र प्रभारियों ने बताया कि अब तक पहले खरीद केंद्र में 175.20 कुंतल व द्वितीय में 124 कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है।

निरीक्षण के दौरान केंद्रों में बोरों की पर्याप्त उपलब्धता मिली। निर्देश दिये कि किसानों को समय से निर्धारित मूल्य का भुगतान किया जाए। लक्ष्य के अनुरूप धान खरीद सुनिश्चित की जाए। उन्होंने धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश संबंधित क्रय केंद्र प्रभारियों को दिएl इस मौके पर केंद्र प्रभारी सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें