डीएम ने किसान को नामित किया ‘भूसा दान’ ब्रांड एंबेसडर
अभियान के तहत प्रशासन को दान किया 51 क्विंटल भूसा
बांदा। ‘भूसा दान’ महाभियान के तहत प्रशासन को 51 क्विंटल भूसा दान करने वाले किसानों को घर और बटाईदारों को खेत में जिलाधिकारी ने फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। मिठाई खिलाकर किसानों और बटाईदारों का मुंह मीठा कराया। डीएम ने भूसा के पहले महादानी किसान को अभियान का ब्रांड एंबेसडर नामित किया। अभियान से प्रेरित होकर गांव के अन्य किसानों ने भी प्रशासन को भूसा दान किया।
महाभियान के तहत डीएम अनुराग पटेल मंगलवार को तिंदवारी ब्लाक के पिपरगवां गांव निवासी पूर्व प्रवक्ता और वयोवृद्ध किसान गया प्रसाद साहू के घर पहुंचे और माला पहनाकर सम्मानित किया। उनके सेमरी गांव स्थित खेतों में पहुंच कर 51 क्विंटल भूसा दान लिया। डीएम ने बटाईदार रामआसरे और देवकी पत्नी किशन को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। अभियान से प्रभावित होकर महादानी के दो छोटे भाई रामप्रताप साहू ने 40 व रामकृपाल साहू ने 5 और पिपरगवां निवासी किसान शिवविशाल यादव ने 4 व रजउवा प्रजापति ने एक क्विंटल भूसा दान किया। जिले के पहले महादानी वयोवृद्ध किसान को अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। डीएम ने अपने बचपन की खेतों से जुड़ी यादें भी किसानों के साथ साझा किया। चौपाइयों और कहावतों के जरिये किसानों के बीच हंसते-हंसाते किसान के पसीने को मोती और उनकी कुटिया को राजमहल की संज्ञा दी। महादानी सभी को भूसा दान और पौधरोपण की अपील की। बीडीओ अमित यादव ने बताया कि दान में मिले भूसे को तत्काल संबंधित ग्राम पंचायतों की गौशालाओं में संरक्षित किया जायेगा।
इस मौके पर जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.एसपी सिंह, बीडीओ अमित कुमार यादव, एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा, प्रधान शिवपूजन प्रजापति, भुजौली प्रधान बृजेंद्र सिंह, सचिव अजीत पाल, लेखपाल राजेंद्र निगम, राजकुमार साहू, मनोज साहू, गुड्डा सिंह, रोहित, घनश्याम सिंह, मइयादीन, शिवबरन राही समेत सेमरी और पिपरगवां के किसान मौजूद रहे।