बांदा : डीएम ने त्योहारों पर शांति बनाए रखने के लिए अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

बांदा : गणेश चतुर्थी, बारावफात, दुर्गा पूजा और दशहरा सहित आने वाले अन्य त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें लोगों से सहयोग की भावना के साथ सभी पर्व मनाने की अपील की गई। अधिकारियों को त्योहारों पर शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

कलक्ट्रेट स्थित महर्षि वामदेव सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें गणेश चतुर्थी, बारावफात, दुर्गा पूजा और दशहरा सहित आने वाले अन्य त्योहारों को सांप्रदायिक सौहार्द और परंपरागत ढंग से मनाए जाने की बात कही गई। शहरी क्षेत्र में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

जुलूस मार्ग का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने सड़क मरम्मत, विद्युत तारों की मरम्मत और मार्गों में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। जल संस्थान एवं जल निगम को जलापूर्ति और पानी के टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कहा कि त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्वक मनाया जाए। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि जुलूस मार्ग का तत्काल निरीक्षण करें और व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में सभी थानाध्यक्षों से सहयोग मांगा गया। शांति समिति के सदस्यों से सुझाव लिए गए और उनकी समस्याएं जानी गईं। बैठक में एडीएम कुमार धर्मेंद्र, एएसपी शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला सहित सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधिकारी, शांति समिति के सदस्य, संभ्रांत लोग और संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: झांसी : छह थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले

विद्यार्थी परिषद पर लाठीचार्ज को लेकर नीरज सिंह का ट्वीट, बोले- CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें