Banda : डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया संचारी रोग जागरूकता रैली

Banda : जिले में संचारी रोगों की रोकथाम और जन-जागरूकता के लिए विशेष अभियान का जोरदार आगाज हुआ। जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने आशाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत स्वास्थ्य कर्मियों व पूरे स्टाफ को संचारी रोग नियंत्रण की शपथ दिलाई।

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का उद्घाटन जिलाधिकारी जे. रीभा ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आशाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व पूरे स्टाफ को शपथ दिलाते हुए फीता काटकर किया और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीएम ने बताया कि जिले भर में अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि संचारी रोग जैसे मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, टीबी, कुष्ठ रोग, डायरिया आदि वायरस और बैक्टीरिया के कारण फैलते हैं। यह रोग मच्छर, मक्खी, पशु और गंदगी के कारण फैलते हैं।

डीएम ने कहा कि जिन स्थानों पर जल जमाव, गंदगी और कूड़ा जमा होता है तथा स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं होता, वहाँ संचारी रोग फैलने की संभावना अधिक होती है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. एन. प्रसाद ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव के लिए 13 विभागों के सहयोग से पूरे जिले में अभियान चलाकर लोगों को रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसमें कूड़ा निस्तारण, नालियों की सफाई, स्वच्छ जल की उपलब्धता, खुले में शौच न करना, शौच के बाद और खाने से पहले साबुन से हाथ धोना, जल जमाव की स्थिति को समाप्त करना, घरेलू पात्रों में एक सप्ताह से अधिक पानी न रखना, नियमित सफाई, घर और आसपास की नालियों व झाड़ियों से गंदगी हटाना, इंडिया मार्का हैंडपंप का पानी पीने के लिए प्रयोग करना तथा यदि साफ पानी उपलब्ध न हो तो पानी उबालकर पीने की जानकारी शामिल है।

शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग, क्लोरिनेशन, पेयजल उबालकर पीना तथा कृंतक (चूहा, छछूंदर) नियंत्रण के प्रभावी एवं सुरक्षित उपाय बताकर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. मुकेश पहाड़ी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. के. बैस, जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार, वर्षा नायर, कुशल यादव, विजय बहादुर, प्रदीप कुमार, बृजबिहारी, राजकुमार, परीक्षित द्विवेदी, भानू प्रताप सिंह, गोपाल यादव, दिलीप कुमार, सूरज खिरिया, देवेंद्र सिंह समेत मलेरिया स्टाफ, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण

यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें