बांदा : शिकायतों के निस्तारण में सुस्त रफ्तार पर डीएम ने जताई नाराजगी

सीएम पोर्टल संदर्भ शिकायतों की डीएम ने की समीक्षा

भास्कर न्यूज

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन प्रथम स्तर अधिकारी, जिलाधिकारी संदर्भ, आॅन लाइन डिफाल्टर, संपूर्ण समाधान दिवस संदर्भ, भारत सरकार पीजी पोर्टल संदर्भ संबंधी समीक्षा बैठक में शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली। शिकायतों के निस्तारण में सुस्त रफ्तार होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए माह के अंत तक हर हाल में गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सन्दर्भ में एसडीएम अतर्रा, एसडीएम पैलानी, एसडीएम बबेरू और एसडीएम सदर, जिलाधिकारी, तहसील दिवस, ऑनलाइन, ऑनलाइन एलवन, सीएम हेल्पलाइन एलवन में 45 शिकायतें लंबित मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। आईजीआरएस पोर्टल के अंतर्गत 11 मामले डिफाल्टर मिलने पर शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, डीएम स्तर, पीजी पोर्टल, आनलाइन संपूर्ण समाधान दिवस के लंबित मामलों की समीक्षा की। डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री संदर्भ की स्वयं समीक्षा करते हुए शीघ्र निस्तारण को कहा। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं समस्त तहसीलदारों कोे से कहा कि आख्या टिप्पणी साफ-सुथरी लगाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सन्दर्भें के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम उमाकांत त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त समेत सभी एसडीएम उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें