राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
गीत, एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर बांधा समां
भास्कर न्यूज
बांदा। तिंदवारी ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरहरी स्थित राजकीय महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को टेबलेटध्स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
डीएम अनुराग पटेल ने इस अवसर पर कॉलेज के स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए और सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का सदुपयोग शिक्षा के लिए किए जाने का जोर दिया। इसके पूर्व जिलाधिकारी के अलावा विशिष्ट अतिथि विद्युत अभियंता पीएन प्रसाद, सेवानिवृत्त पुस्तकालय अध्यक्ष सुशीला देवी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से कॉलेज के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके किया। इस दौरान छात्रा शिवानी दुबे ने सरस्वती वंदना व अन्नू ने नृत्य प्रस्तुत किया।
संचालन सुशील कुमार यादव ने महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उसके बाद अंकिता, शिवशरण, रोशनी, शिवानी, कोमल, काजल, दीपा, आरती, आकांक्षा, मालती, फूल सिंह, छोटा, अर्जुन, जोरावर एवं वीरेंद्र आदि छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, गजल एवं ग्रुप डांस आदि के अनेकानेक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा एथलेटिक्स में छात्र राघवेंद्र को चैपिंयन ट्राफी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिताओं के अन्य विजेता छात्र-छात्राओं को भी शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. भूपनारायण सिंह, अनिरुद्ध सिंह, सुखेश कुमार, ओमप्रकाश एवं संदीप सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
समारोह के बीच 115 छात्र-छात्राओं को बांटे गए स्मार्ट फोन
शासन के निर्देश पर स्कूल-कालेजों में विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरण का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना को साकार रूप देने के लिए कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन में पंडित केदारनाथ राजाराम महाविद्यालय में समारोह के बीच प्राचार्य डा.अजीत कुमार पांडेय ने अंतिम वर्ष के 115 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। स्मार्ट फोन प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कॉलेज प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्मार्ट फोन एवं टेबलेट वितरण के लिए महाविद्यालय स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। जिसमें महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा अपने कार्यों का संपादन पूरी निष्ठा के साथ किया गया है। समारोह के अंत में प्राचार्य ने सभी का आभार जताया।