भास्कर न्यूज
बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने फसल बीमा से लाभान्वित किसानों को प्रमाण पत्र बांटते हुए सम्मानित किया। कहा कि कृषक जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में संचालित फसल बीमा पाठशाला का लाभ उठाएं। साथ ही एफपीओ से संबंधित समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारी प्रमुखता से करें।
कलेक्ट्रेट में किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी अभियान
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संचालित किसान भागीदारीए प्राथमिकता हमारी अभियान के अंतर्गत संचालित फसल बीमा पाठशाला कार्यक्रम के तहत एफपीओ की समीक्षा के लिए गठित डीएमसी एवं डीपीएमयू समितियों की बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह निर्देश दिए और किसानों को फसल बीमा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में उप कृषि निदेशकए मुख्य पशु चिकित्साधिकारीए जिला उद्यान अधिकारीए कृषि अधिकारीए एलडीएमए डीडीएम नाबार्डए भूमि संरक्षण अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केंद्र की दीक्षा पटेलए फसल बीमा के पदाधिकारी समेत लगभग 120 कृषकों जिनमें से करीब 20 महिला कृषकों ने भी प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा फसल बीमा योजना पर किए गए प्रस्तुतीकरण का सजीव प्रसारण सभी कृषकों को दिखाया गया।
उसके बाद जनपद में पिछले वर्ष की खरीफ फसल का सबसे ज्यादा बीमा क्लेम पाने वाले कृषकों राजकरण सिंह ग्राम भुजौली को 209009 रुपएए उमेश सिंह ग्राम पचनेही को 116640 रुपएए मटौंध के कुंवर बहादुर को 116055 रुपएए मर्दन सिंह को 79291 रुपएए गुलाब सिंह को 72837 रुपएए कामता प्रसाद को 70993 रुपए को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।