बांदा : मरौली झील के जीर्णोद्धार का डीएम ने किया स्थलीय सत्यापन

कहा : झील के काम में सरकारी धन के साथ जनता के सहयोग की जरूरत

22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के अवसर पर डीएम ने रखी थी आधारशिला

भास्कर न्यूज

बांदा। पृथ्वी दिवस के अवसर पर शुरू कराए गए 75 तालाबों समेत 122 बीघा की मरौली झील और विलुप्त हो चुकीं गहरार व चंद्रायल नदियों को पुनर्जीवन का अभियान तेजी से चल रहा है। डीएम ने रविवार को मरौली झील में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ झील में फावड़ा चलाकर श्रमदान किया। डीएम ने झील के जीर्णोद्धार के लिए सरकारी धन के साथ ही जन सहयोग की भी आवश्यकता पर जोर दिया और मरौली झील विकास कोष की स्थापना करने की बात कही।

बड़ोखर खुर्द विकासखंड के मरौली गांव में स्थित 122 बीघा रकबे की झील/तालाब के जीर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है। कार्य को गति देने और स्थलीय निरीक्षण करने के लिए रविवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल वहां पहुंचे और बारिश के पहले काम पूरा करने की हिदायत दी। कहा कि मनरेगा से कराए जा रहे जीर्णोद्धार कार्य को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए जन सहयोग की भी आवश्यकता है। जिस पर आसपास के लोगों ने अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

डीएम ने झील के जीर्णोद्धार में आर्थिक सहयोग एकत्र करने के लिए मरौली झील विकास कोष तैयार करने की बात कही। कहा कि कोष के संचालन के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की टीम गठित की जाएगी। कोष में कोई भी व्यक्ति दस रुपए से लेकर आर्थिक सहयोग दे सकेगा। डीएम की प्रेरणा से बड़ोखर खुर्द ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू ने क्षेत्र विकास निधि से 9 लाख रुपए और लाेहरा निवासी समाजसेवी सुरेश तिवारी ने व्यक्तिगत रूप से एक लाख 11 हजार रुपए मरौली झील के विकास के लिए देने का ऐलान किया।

डीएम ने जनप्रतनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवियों और पत्रकारों के साथ एक बार फिर से फावड़ा उठाया और झील के जीर्णोद्धार के काम को गति देने की पहल की। बताया कि झील में कुछ स्थानों पर फावड़े से खुदाई संभव नहीं हो पा रही है, ऐसे में खनन कारोबारियों के सहयोग से चिंहित स्थानों की खुदाई के लिए जेसीबी और पोकलैंड मशीनें लगाई गई हैं। झील की खुदाई के काम में 110 श्रमिक, 4 तकनीकी सहायक और लघु सिंचाई के अवर अभियंता कार्यरत हैं। डीएम ने दानदाताओं के नामों का बोर्ड मरौली झील में लगाने की बात कही। बता दें कि जिलाधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पृथ्वी दिवस के मौके पर जिले के 75 तालाबों समेत विलुप्त हो चुकी नदियों और मरौली झील को पुर्नजीवित करने का अभियान छेड़ा है।

इस मौके पर सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, समाजसेवी भाजपा नेता सुरेश तिवारी सुल्ली महराज, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा राघवेंद्र तिवारी, खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें