Banda : डीएम का महिला अस्पताल में औचक निरीक्षण, 17 स्वास्थ्य कर्मियों का काटा वेतन

Banda : जिला महिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं के साथ शासन द्वारा संचालित योजनाओं की हकीकत परखी। इस दौरान आधा दर्जन चिकित्सक, स्टाफ नर्स, दो लैब टेक्नीशियन और आठ अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। डीएम ने सख्त तेवर अपनाते हुए सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी जे. रीभा बुधवार को सुबह अचानक जिला महिला चिकित्सालय पहुंचीं। उन्होंने पीएनसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, लेबर रूम और ओपीडी का निरीक्षण करते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं और योजनाओं की हकीकत परखी। पीएनसी वार्ड में नवप्रसूताओं को केसशीट न मिलने और स्टाफ नर्स के अनुपस्थित रहने पर स्टाफ नर्स का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय आधा दर्जन चिकित्सक भी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा दो लैब टेक्नीशियन और आठ अन्य कर्मचारियों के नदारद मिलने पर सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

उन्होंने मेडिकल स्टाफ का ड्यूटी चार्ट तैयार कर डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करने, प्रसव उपरान्त नवप्रसूताओं को कम से कम 48 घंटे मेडिकल देखरेख में अस्पताल में रखने के निर्देश दिए। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि प्रसूताओं के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अनिवार्य रूप से लाभ दिया जाए और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने में कोई कोताही न बरती जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें